नई दिल्ली: कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी (PM Modi) को महंगाई, बेरोजगारी, कोरोना महामारी समेत कई मुद्दों को लेकर लगातार घेर रहे हैं. मंगलवार को राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स (Petrol-Diesel Tax) बढ़ाने वाली खबरों को लेकर घेरने की कोशिश किया हैं. उन्होंने इसको लेकर एक ट्वीट किया हो. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री जी, जनता को लूटना छोड़िए, आत्मनिर्भर बनिए. राहुल गांधी अपने ट्वीट के साथ एक न्यूज पेपर की कटिंग की कापी को भी साथ में जोड़ा है.
दरअसल कोरोना महामारी के चलते देश की आर्थिक हालत बिगड़ते ही जा रही हैं. जिसकी वजह से देश को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. जिस संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर टैक्स बढ़ाने पर विचार कर रही हैं. सूत्रों की माने तो सरकार की ओर से दोनों ही ईंधनों पर एक्साइज ड्यूटी में 3 से 6 रुपये तक का इजाफा किया जा सकता है. यह भी पढ़े: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर फिर बोला हमला, तंज कसते हुए कोरोना काल में गिनाई सरकार की उपलब्धियां
प्रधानमंत्री जी,
जनता को लूटना छोड़िए,
अपने मित्रों को पैसा देना बंद कीजिए,
आत्मनिर्भर बनिए। pic.twitter.com/aTPWR0jpfj
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 27, 2020
एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार कोरोना संकट से पैदा हुए हालात से निपटने के लिए और संसाधन जुटाने की तैयारी में है. यदि पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी में यह इजाफा किया जाता है तो इससे पूरे वित्त वर्ष के दौरान कुल 60,000 करोड़ रुपये की रकम हासिल हो सकती है. यदि मौजूदा वित्त वर्ष की बात करें तो मार्च तक सरकार इससे 30 हजार करोड़ रुपये की रकम जुटा सकती है. वहीं पेट्रोल और डीजल पर टैक्स बढ़ाने को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि टैक्स बढ़ाने का यह सबसे सही समय है.