Lok Sabha Elections 2024 Phase 4: राहुल गांधी ने लोगों से बड़ी संख्या में वोटिंग के लिए किया अपील, कहा- 4 जून को बनेगी ' 'इंडिया' ब्लॉक' की सरकार

नई दिल्ली: देश के अलग-अलग राज्यों में सोमवार सुबह 96 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने दावा किया कि केंद्र में 4 जून को 'इंडिया' ब्लॉक की सरकार बनने जा रही है.

Credit -ANI

नई दिल्ली: देश के अलग-अलग राज्यों में सोमवार सुबह 96 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने दावा किया कि केंद्र में 4 जून को 'इंडिया' ब्लॉक की सरकार बनने जा रही है.

नई दिल्ली: देश के अलग-अलग राज्यों में सोमवार सुबह 96 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने दावा किया कि केंद्र में 4 जून को 'इंडिया' ब्लॉक की सरकार बनने जा रही है.

राहुल ने कहा कि आज चौथे चरण का मतदान है, पहले तीन चरणों में ही यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि 4 जून को 'इंडिया' की सरकार बनने जा रही है. यह भी पढ़े :Loksabha Elections 2024: अमित शाह ने मतदाताओं से स्पष्ट नीति वाली सरकार के लिए मतदान की अपील की

उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए मतदाताओं से कहा, याद रखिए, आपके एक वोट से सिर्फ आपके लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा ही नहीं होगी, पूरे परिवार की तकदीर बदल जाएगी.

इस दौरान उन्होंने अपने चुनावी वादे याद दिलाते हुए कहा कि एक वोट से युवाओं के लिए एक साल में एक लाख रुपये की पहली नौकरी पक्की. एक वोट से गरीब महिलाओं के बैंक खाते में एक लाख रुपए सालाना. इसलिए बड़ी संख्या में बाहर निकलकर वोट डालिए और बता दीजिए कि देश अब अपने मुद्दों पर वोट करेगा - भटकेगा नहीं.

आम चुनाव 2024 के तीसरे चरण तक, 20 राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों के 283 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो चुका है. मतदान कुल सात चरणों में होना है। वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 10 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर 1,717 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

 

Share Now

\