Kharge, Rahul Gandhi To Attend June 23 Meeting: राहुल गांधी और खरगे 23 जून को पटना आएंगे, पार्टी में खासा उत्साह
विपक्षी दलों को एकजुट करने के मद्देनजर 23 जून को पटना में होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी उसी दिन बिहार की राजधानी पहुंचेंगे
पटना, 19 जून: विपक्षी दलों को एकजुट करने के मद्देनजर 23 जून को पटना में होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी उसी दिन बिहार की राजधानी पहुंचेंगे ये दोनों नेताओं के पटना आगमन को लेकर कांग्रेसियों में खासा उत्साह है कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि दोनों नेता पटना हवाई अड्डे से सीधे प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत किया जाएगा. यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024: Congress President Mallikarjun Kharge, Rahul Gandhi To Attend Opposition Parties Meeting in Patna on June 23
इस दौरान ये दोनों नेता प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओ से मिलेंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी पहली बार बिहार आ रहे हैं दोनों नेताओं के स्वागत के लिए विशेष तैयारी की जा रही है उन्होंने बताया कि सदाकत आश्रम के बाद दोनों नेता विपक्षी दलों की आयोजित बैठक में शामिल होंगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हैं इसी के तहत 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई है इस बैठक में 15 से अधिक दलों के नेताओं के भाग लेने की संभावना है.