Kannauj Shocker: प्रेमिका की शादी तय होने पर बौखलाया सनकी प्रेमी, युवती की हत्या कर खुद भी की ली जान; यूपी के कन्नौज की घटना

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के कुठला गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद खुद की भी जान ले ली. यह मामला प्रेम प्रसंग और शादी के दबाव से जुड़ा है.

Representational Image | Pixabay

Kannauj Shocker:  उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के कुठला गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद खुद की भी जान ले ली. यह मामला प्रेम प्रसंग और शादी के दबाव से जुड़ा है.

 देवांशू का दीप्ति के साथ था प्रेसम प्रसंग

कुठला गांव निवासी महिपाल सिंह यादव  के बेटे देवांशू (22) का पड़ोस के सुल्तानपुर गांव की दीप्ति (21), पुत्री अशोक कुमार पाल, के साथ पिछले तीन साल से प्रेम संबंध चल रहा था. हाल ही में दीप्ति की शादी औरैया जिले के एरवा कटरा थाना क्षेत्र के चिट्ठा गांव में तय हुई थी, जिससे देवांशू नाराज और बौखला गया था. यह भी पढ़े: Kannauj Shocker: दिल्ली से घर लौटा शख्स तो पत्नी, मां और भाई ने मिलकर भैंस बांधने वाली लोहे की जंजीर से बांधा, पीड़ित उसी हालत में पहुंचा थाने, लगाईं मदद की गुहार

दूल्हे को भी देवांशू ने धमकाया

15 दिन पहले देवांशू ने तालग्राम जाकर दीप्ति के होने वाले दूल्हे को धमकाया और उससे शादी न करने की चेतावनी दी. परिवार वालों को इसकी जानकारी होने पर एक पंचायत बुलाई गई, जिसमें देवांशू को समझाया गया कि वह दीप्ति से सारे संबंध तोड़ दे. वह पंचायत में मान गया, लेकिन बाद में उसने इस सलाह को नजरअंदाज कर दिया.

पिता की लाइसेंसी बंदूक से मारी गोली

देवांशू ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक लेकर दीप्ति के घर पहुंचा. वहां उसने दीप्ति को गोली मार दी और फिर कुछ दूरी पर जाकर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई/

पुलिस कार्रवाई

पुलिस ने घटनास्थल से लाइसेंसी बंदूक और खोखे जब्त किए हैं. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है. एसपी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.घटना के बाद देवांशू के परिवार वाले घर में ताला लगाकर फरार हो गए.

युवती बीएससी फाइनल की छात्रा थी

दीप्ति बीएससी फाइनल की छात्रा थी और अपने परिवार में छोटी बहन और एक भाई के साथ रहती थी. उसके पिता अशोक कुमार पाल तालग्राम में बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं। इस घटना से उनके परिवार में शोक की लहर है.

Share Now

संबंधित खबरें

Ahaan Panday-Aneet Padda: क्या अनीत पड्डा ने पहना रूमर्ड बॉयफ्रेंड अहान पांडे का ₹67,000 का स्वेटर? वायरल वीडियो देख फैंस ने पक्का किया रिश्ता

GG-W vs UPW-W 2nd Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वारियर्स के बीच खेला जाएगा दूसरा टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में गुजरात जायंट्स के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या यूपी वारियर्स के गेंदबाज बिखेरेंगे जलवा? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\