नोएडा में पेट्रोल पंप पर लगी वाहनों की कतार, 2 रुपए की कमी से लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान

पहले सीएनजी के दाम, और अब पेट्रोल के दाम में आई गिरावट के चलते वाहन चालकों की बल्ले बल्ले हो गई है. वाहन चालकों के चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान देखने को मिल रही है, खास तौर पर पेट्रोल के दाम गिरने से टू व्हीलर चालकों के लिए काफी ज्यादा सहूलियत हुई है.

नोएडा में पेट्रोल पंप पर लगी वाहनों की कतार, 2 रुपए की कमी से लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान
(Photo Credit : X)

नोएडा, 15 मार्च : पहले सीएनजी के दाम, और अब पेट्रोल के दाम में आई गिरावट के चलते वाहन चालकों की बल्ले बल्ले हो गई है. वाहन चालकों के चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान देखने को मिल रही है, खास तौर पर पेट्रोल के दाम गिरने से टू व्हीलर चालकों के लिए काफी ज्यादा सहूलियत हुई है.

इनमें एक तबका वह है जो डिलीवरी के काम से जुड़ा हुआ है और बाइक से ही दौड़ भाग कर घर का पालन पोषण करता है. नोएडा में बात करें तो शुक्रवार सुबह 6 बजे से ही नई रेट लागू हो गई. इसके बाद पेट्रोल पंप पर बाइक और कर चालकों की भीड़ देखने को मिली. गुरुवार तक नोएडा में पेट्रोल के दाम 96.79 प्रति लीटर थे. शुक्रवार सुबह 6 बजे से ये दाम 94.83 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट में CEC-EC मामले में हुई सुनवाई, कोर्ट ने नियुक्ति पर तत्काल रोक लगाने से किया इनकार (View Tweet)

ऐप के साथ जुड़कर घरों में फूड सप्लाई करने वाले कुणाल का कहना है कि पेट्रोल के दाम में आई दो रुपए की गिरावट से उसको राहत की सांस मिली है. कुणाल ने आईएनएस को बताया कि वह दिन भर अपनी बाइक से करीब 60 से 70 किलोमीटर से ज्यादा ही सफर करता है और फूड डिलीवरी कर अपने और अपने परिवार का पालन पोषण करता है. अभी भी 90 प्रतिशत बाइक और स्कूटर पेट्रोल से चल रहे हैं. पेट्रोल में हुई 2 रुपए की गिरावट कुणाल और उसके जैसे बाइक राइडर्स के लिए काफी अच्छी खबर है.

कोरियर सप्लाई करने वाले राजेश कुमार भी बाइक से नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा और आसपास के इलाकों तक सफर करते हैं. पेट्रोल में दो रुपए दाम कम होने के चलते उनको अपने काम में अब ज्यादा सहूलियत मिलेगी और खर्चा भी कम होगा.

राजेश कुमार ने आईएनएस से बातचीत में बताया कि मैं जिस कंपनी में काम करता हूं उसमें करीब 150 लोग और भी काम करते हैं. सभी बाइक से कोरियर सप्लाई का काम करते हैं. सभी कोरियर बॉय इस बात से बेहद खुश हैं कि पेट्रोल में 2 रूपए की कमी से अब उनकी जेब पर भार कम हो आएगा और काफी ज्यादा सेविंग भी होगी.

बाइक हो या कार, दोनों ही वाहन चालकों को काफी बड़ी राहत मिली है. मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करने वाले ज्यादातर लोग नोएडा से गुड़गांव और आसपास के इलाकों में ट्रैवल करते हैं. पेट्रोल की काफी खपत के चलते लोगों की जेब पर अक्सर काफी ज्यादा बोझ पड़ता है, जो 2 रुपए कम होने से काफी राहत का काम करेगा.


संबंधित खबरें

Cricket Match Schedule For Today: 18 अगस्त को इन टीमों के बीच होगा क्रिकेट का महादंगल, जानिए सभी मुकाबलों का शेड्यूल और लाइव प्रसारण डिटेल्स

UP T20 League 2025 Full Schedule And Live Streaming Details: आज से शुरू हो रहा हैं यूपी टी20 लीग का महाकुंभ, एक क्लिक पर देखें सभी टीमों का स्क्वॉड, शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी डिटेल्स

MM vs KS, 1st Match UPPL 2025 Live Streaming: आज से होगा उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग का आगाज, मेरठ मावेरिक्स बनाम कानपुर सुपरस्टार के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला; यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Viral Video: डर के साए में उबर की सवारी! नोएडा में पुलिस से भागते ड्राइवर ने नहीं रोकी गाड़ी, परिवार ने झेला खौफनाक मंजर

\