Amritpal Singh Arrest Operation: पंजाब पुलिस ने फरार 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए शनिवार को हर संभव कोशिश की. लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने 78 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है. अमृतपाल सिंह को पकड़ने को लेकर पंजाब पुलिस की राज्य में बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी तलाशी अभियान शुरू है. वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल को पकड़ने को लेकर ही पंजाब पुलिस राज्य भर में सुरक्षा बढ़ा दी है. ताकि वह पंजाब छोड़कर भाग ना सके.
अमृतपाल सिंह को पकड़ने को लेकर राज्यव्यापी अभियान के दौरान अब तक एक 0.315 बोर की राइफल, 12 बोर की सात राइफल, एक रिवाल्वर और विभिन्न कैलिबर के 373 जिंदा कारतूस सहित नौ हथियार बरामद किए गए हैं. यह भी पढ़े: Punjab: पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ कट्टरपंथी अमृतपाल, उसका फाइनेंसर दलजीत कलासी गिरफ्तार
Tweet:
पंजाब: फरार 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए राज्य भर में सुरक्षा बढ़ाई गई। तस्वीरें जालंधर-मोगा रोड की हैं। pic.twitter.com/84HGM4kths
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023
'वारिस पंजाब दे' तत्व चार आपराधिक मामलों में शामिल हैं जो वर्गों के बीच असामंजस्य फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिस कर्मियों पर हमले और लोक सेवकों के कर्तव्यों के वैध निर्वहन में बाधा उत्पन्न करने से संबंधित हैं। अजनाला पुलिस पर हमले के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है.