Night Curfew In Jalandhar: पंजाब में बढ़ा कोरोना वायरस का कहर, जालंधर में रात 11 से सुबह 5 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू

पंजाब के जालंधर में रात 11 से सुबह 5 बजे तक के लिए लगा लगा नाइट कर्फ्यू

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

चंडीगढ़: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले एक बार देश में फिर से बढ़ने लगे है. जिसको लेकर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, पंजाब में प्रतिबंध एक बार फिर से बढ़ाये जा रहे है. कोरोना वायरस को लेकर खबर पंजाब के जालंधर से है. जालंधर (Jalandhar) में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. शहर में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगा दिया गया है.

शहर में नाइट कर्फ्यू लगाये जाने को लेकर डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी (Deputy Commissioner Ghanshyam Thori) ने मीडिया से बातचीत में कहा, जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) की घोषणा की हुई है . यह रात 11 से सुबह 5 बजे तक जिले में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. नाइट कर्फ्यू के दौरान आपात सेवाओं को छोड़कर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. यह भी पढ़े: Coronavirus Update: कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में हुईं 89% मौतें महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ से हैं 

 जालंधर में रात 11 से सुबह 5 बजे लगा नाइट कर्फ्यू:

बता दें कि पंजाब एक बार फिर कोरोना वायरस के चपेट में हैं. एक दिन पहले शुक्रवार को जालंधर जिले के 87 स्कूली बच्चे और लुधियाना के छह शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद जिले में हडकंप मच गया. हालांकि अन्य राज्यों की तरह पंजाब में भी कोरोना में मामलों में काफी आई थी. लेकिन पिछले चार महीने बाद अब राज्य में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे है. जो राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है.

Share Now

\
\