पंजाब सरकार ने दी 8 जून से धार्मिक स्थान खोलने की इजाजत, नियमों का करना होगा पालन
देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को लागू कर कोरोना को कंट्रोल करने की पूरी कोशिश तो की. लेकिन वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख के उपर हो गई है. इस बीच वहीं इस बीच 31 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद सरकार ने 1 जून से अनलॉक-1 की घोषणा की है. वहीं गुरूवार को पूजा स्थलों, रेस्तरां, मॉल और दफ्तर को लेकर जारी किया है. धार्मिक और पूजा स्थलों में COVID-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी कर कहा गया है . जिसके बाद राज्य की सरकारों ने नई गाइडलाइन के एक तहत ढिलाई देनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पंजाब में गृह मंत्रालय ने 8 जून से पूजा स्थलों को खोलने की अनुमति दी है.
देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को लागू कर कोरोना को कंट्रोल करने की पूरी कोशिश तो की. लेकिन वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख के उपर हो गई है. इस बीच वहीं इस बीच 31 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद सरकार ने 1 जून से अनलॉक-1 की घोषणा की है. वहीं गुरूवार को पूजा स्थलों, रेस्तरां, मॉल और दफ्तर को लेकर जारी किया है. धार्मिक और पूजा स्थलों में COVID-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी कर कहा गया है . जिसके बाद राज्य की सरकारों ने नई गाइडलाइन के एक तहत ढिलाई देनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पंजाब में गृह मंत्रालय ने 8 जून से पूजा स्थलों को खोलने की अनुमति दी है.
वहीं मंदिर और गुरुद्वारों में दिशानिर्देशों के अनुसार, मूर्तियों, पवित्र पुस्तकों, गाना बजानेवालों या गायन समूहों आदि को छूने की अनुमति नहीं होगी. वहीं पंजाब सरकार ने लॉकडाउन के कारण काम बंद होने पर राज्य छोड़ कर जाने वाले श्रमिकों को राज्य वापस लाने के लिए ट्रेनों की व्यवस्था करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है क्योंकि राज्य में कई औद्योगिक इकाइयों में काम फिर से शुरु हो रहा है.
ANI का ट्वीट:-
बता दें कि पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण के केस थम नहीं रहे हैं. गुरूवार रात के आंकड़ो पर नजर डालें तो 39 नए मरीज मिलने से राज्य में कुल मामले बढ़कर 2415 हो गए. वहीं नए मामलों के साथ ही बीते छह दिन में राज्य में 200 से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. वहीं भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 9,851 मामले सामने आए हैं और 273 मौतें हुई हैं. देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,26,770 हो गई है, इसमें 1,10,960 सक्रिय मामले, 1,09,462 ठीक हो चुके हैं.