चंडीगढ़: पंजाब का रहने वाला एक मजदूर रातोरात करोड़पति बन गया. वैसे तो रातोंरात करोड़पति बनने की कहानियां आपने भी सुनी होंगी, लेकिन पंजाब के संगरूर जिले में ऐसा असली में हुआ है. बता दें कि मनोज कुमार नाम के एक मजदूर को लॉटरी ने करोड़पति बना दिया. किस्मत के इस खेल में मनोज ने 1.5 करोड़ रुपये जीते हैं. वही सबसे दिलचस्प बात यह है कि लॉटरी के टिकट को खरीदने के लिए मनोज ने 200 रुपये उधार लिए थे.
ज्ञात हो कि मनोज ने पंजाब राज्य राखी बंपर 2018 प्रतियोगिता के लिए लॉटरी का टिकट खरीदा था जिसमें उन्हें पहला इनाम मिला है.
इस कॉम्पिटिशन के लकी ड्रॉ में मनोज कुमार ने पहला इनाम जीत और अपना दावा पेश किया. दरअसल इनाम जितने की खबर मिलते ही मनोज कुमार विभाग के डायरेक्टर टीपीएस फुलका से मिले और अपना दावा पेश किया. डायेरेक्टर ने उन्हे कहा कि पेमेंट जल्द से जल्द की जाएगी.
गौरतलब है कि लॉटरी के लकी ड्रा की घोषणा 29 अगस्त को हुई थी. इसी के साथ यह खुलासा हुआ था कि 1.5 करोड़ रुपये के पहले दो इनाम दो टिकट होल्डर को दिए जाएंगे जिसमें मनोज भी शामिल हैं.