Ludhiana की सड़कों पर जुराबें बेचने वाले 10 साल के वंश की बात पर फिदा हुए Punjab CM कैप्टन अमरिंदर सिंह, वीडियो कॉल कर कही ये बात
(Photo Credits- Twitter@capt_amarinder)

पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) जिले की सड़कों पर जुराब बेचते एक बच्चे का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस बच्चे की उम्र 10 साल है और इनका नाम है वंश सिंह (Vansh Singh). उनके परिवार में सात लोग हैं और अपने परिवार की आर्थिक मदद करने के लि वह यह काम करता है. इस बीच, पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने शुक्रवार को वंश और उनके परिवार के लोगों से वीडियो कॉल (Video Call) पर बातचीत की. इस दौरान सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि वंश की पढ़ाई का खर्चा अब पंजाब सरकार उठाएगी. इसके अलावा उन्होंने वंश के परिवार के लिए दो लाख रुपये की तत्काल मदद की घोषणा भी की. यह भी पढ़ें- Punjab: 100 रुपये की लॉटरी ने रातोंरात बदल दी पंजाब की इस महिला की किस्मत, इनाम में मिले 1 करोड़.

दरअसल, कुछ दिनों पहले वंश का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में वंश जुराबों की कीमत से अधिक दिए गए 50 रुपये लेने से मना कर रहा है. इस वीडियो में वंश द्वारा की गई बातें कैप्टन अमरिंदर सिंह के दिल को छू गईं. उन्होंने वीडियो कॉल के दौरान कहा कि वह वंश के आत्मसम्मान और गरिमा से प्रभावित हुए.

देखें वीडियो-

सीएम अमरिंदर सिंह ने लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर को निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि वंश वापस से अपने स्कूल जाए और उसके पढ़ाई का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करे. वंश सिंह के पिता परमजीत भी जुराबें बेचते हैं और मां रानी गृहिणी हैं. वंश की तीन बहनें और एक बड़ा भाई है. वंश का परिवार लुधियाना के हैबोवाल इलाके में किराए के मकान में रहता है.