पटियाला में जिस ASI हरजीत सिंह का निहंगों ने काटा था हाथ, सीएम अमरिंदर सिंह ने वीडियो कॉल कर उस वीर से कहा- तुम बहुत बहादुर हो

कैप्टन अमरिंदर सिंह एएसआई हरजीत सिंह से वीडियो कॉलिंग पर की गई बातचीत का वह वीडियो उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर खुद शेयर किया है. इस वीडियो में आप सुन सकते हो कि अमरिंदर सिंह पुलिस वाले से बात कर रहे हैं और वह पुलिस वाला अस्पताल के बेड पर लेटा हुआ है.

सीएम अमरिंदर सिंह (Photo Credits:Screengrab/Twitter)

चंडीगढ़: पंजाब के पटियाला में एक दिन पहले रविवार को निहंगों के एक समूह ने पुलिस दल पर हमला कर एएसआई हरजीत सिंह (Harjeet Singh) का हाथ काट दिया था. जिसके बाद पंजाब पुलिस की तरफ से उन्हें चंडीगढ़ स्थित पीजीआई अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अस्पताल के डॉक्टरों के कड़ी मशक्कत के बाद हरजीत सिंह का सफल ऑपरेशन कर उनका हाथ जोड़ा गया. फिलहाल उनका पीजीआई के उसी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बीच उनका हौसला बढ़ाने और उनका हाल जानने के लिए प्रदेश के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने वीडियो कॉल कर उनसे बात की.

कैप्टन अमरिंदर सिंह एएसआई हरजीत सिंह से वीडियो कॉलिंग पर की गई बातचीत का वह वीडियो उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर खुद शेयर किया है. इस वीडियो में आप सुन सकते हो कि अमरिंदर सिंह पुलिस वाले से बात कर रहे हैं और वह पुलिस वाला अस्पताल के बेड पर लेटा हुआ है. उससे सीएम कह रहे हैं कि आप बहुत बहादूर हो आपने लिए प्रार्थना करता हूं कि आप जल्द से जल्द ठीक हो जाओं. वहीं एएसआई हरजीत सिंह ने सीएम द्वारा कॉल कर हाल जानने पर उनके प्रति आभार प्रकट किया. यह भी पढ़े: पंजाब: ASI हरजीत सिंह की कटी कलाई को डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर जोड़ा, निहंग सिखों ने तलवार से हमला कर काट दिया था

ASI हरजीत सिंह से सीएम अमरिंदर सिंह बात करते हुए:

बता दें कि रविवार को पंजाब के पटियाला में लॉक डाउन के समय निहंगों के एक समूह ने पुलिस दल पर हमला कर दिया था और धारदार हथियार से हरजीत सिंह का हाथ काट दिया था. इस हमले में तीन अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. दरअसल पटियाला सब्जी मंडी के बाहर निहंग खरीददारी के लिए आए थे. उस समय नाके पर खड़े पुलिस कर्मियों ने उनसे कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कहा. इस बीच पुलिस और निहंग सिखों के बीच बहस हो गई. दोनों तरफ से बहस बढ़ने पर निहंगों ने पुलिस पर हमला कर दिया.

Share Now

\