Punjab Hooch Tragedy: सीएम अमरिंदर सिंह ने की मृतकों के परिजनों से मुलाकात, कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

सीएम ने कहा, मामले की जांच जारी है. किसी को नहीं बख्शा नहीं जाएगा. एक स्पेशल प्रॉसिक्यूटर को नियुक्त कर दिया गया है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें मृतकों परिवारों से पूरी हमदर्दी है. सरकार आरोपितों को सजा दिलाएगी.

सीएम अमरिंदर सिंह (Photo Credits-ANI Twitter)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Captain Amarinder Singh) शुक्रवार को जहरीली शराब पीकर मरने वाले लोगों के परिजनों से मिले. इस दौरान सीएम ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये देने की घोषणा के साथ-साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का भी ऐलान किया. इसके अलावा सीएम ने ऐलान किया, सभी पीड़ित परिवारों को बीमा योजना का लाभ भी दिया जाएगा. उनके कच्चे घरों को पक्का किया जाएगा.

सीएम ने कहा, मामले की जांच जारी है. किसी को नहीं बख्शा नहीं जाएगा. एक स्पेशल प्रॉसिक्यूटर को नियुक्त कर दिया गया है. सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, '' प्रत्येक पीड़ित परिजनों के लिए पूर्व राहत राशि 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है.'' मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें मृतकों परिवारों से पूरी हमदर्दी है. सरकार आरोपितों को सजा दिलाएगी.

सहायता राशि बढ़ाई गई

उन्होंने यह भी कहा कि जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है. तरनतारन में आठ और लोगों की मौत हो गई, जिससे जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 92 हो गई. जबकि अमृतसर में 15 और गुरदासपुर में 14 की मौत हुई.

घटना के बाद पंजाब पुलिस  राज्यभर में की अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है. इस संबंध में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हाल ही में नकली शराब से हुई त्रासदी के बाद यह कार्रवाई की गई. इस बीच बीजेपी और अकाली दल नेताओं ने कहा है कि जहरीली शराब कांड का सच जानने के लिए सीबीआई की जांच होना जरूरी है जिससे दोषियों के चेहरे बेनकाब हो सके.

Share Now

\