Pune: सात जगह बम ब्लास्ट की धमकी, सनकी पति ने पुलिस को कॉल कर धमकाया; जांच के बाद ये बात आई सामने
Representational Image | PTI

पुणे से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स की पत्नी मायके से सुसराल नही लौटी तो उसने पुलिस कंट्रोल रूप को फोन किया और कहा कि वह सात जगहों पर बम विस्फोट कर देगा. लोकसभा के चुनाव की वोटिंग के समय ऐसे बम विस्फोट की धमकी सुनने के कारण पुलिस के आला अधिकारियों के बीच खलबली मच गई. बम विस्फोट की धमकी के बाद जब पुलिस वालों ने जांच शुरू की और कॉल करने वाले शख्स का भी पता लगाने लगी तो कहानी कुछ और ही सामने आई.

पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि कॉल करने वाला शख्स अपनी पत्नी से नाराज था, क्योंकि वह मायके से नहीं लौट रही थी. इसी गुस्से में पति ने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर दिया और शहर के 7 हिस्सों को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली.

पुलिस को जब शहर में बम धमाकों की धमकी की सूचना मिली तब वह चुनाव की ड्यूटी में व्यस्त थी, ऐसे में पुलिस के लिए यह बेहद चुनौती भरा था. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से इसलिए भी लिया क्योंकि इन दिनों इस तरह के मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं.

पति-पत्नी के झगड़े ने शहर की पुलिस को परेशान कर दिया. जब इस बात की जानकारी युवक की पत्नी और बेटी को हुई तो घर लौटने के बाद दोनों ने युवक को जमकर पीट दिया. पति की इस हरकत के बाद पत्नी को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी.