कॉसमॉस बैंक: देश की सबसे बड़ी साइबर लूट मामलें में 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए 3.55 लाख रुपयें
महाराष्ट्र के पुणे स्थित कॉसमॉस बैंक पर हुए साइबर हमलें और लूट के मामलें में साइबर अपराध सेल ने दों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों ही आरोपी युवा और अशिक्षित है. पुणे के गणेश खिंड में कॉसमॉस बैंक मुख्यालय का डाटा हैक कर 94 करोड़ 42 लाख की चोरी की गई थी.
पुणे: महाराष्ट्र के पुणे स्थित कॉसमॉस बैंक पर हुए साइबर हमलें और लूट के मामलें में साइबर अपराध सेल ने दों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों ही आरोपी युवा और अशिक्षित है. पुणे के गणेश खिंड में कॉसमॉस बैंक मुख्यालय का डाटा हैक कर 94 करोड़ 42 लाख की चोरी की गई थी. इस मामलें मामले की जांच के लिए पुणे साइबर अपराध सेल ने कई टीमों का गठन किया है जिसमें कई साइबर विशेषज्ञ भी शामिल है.
पुणे साइबर सेल के डीसीपी के मुताबिक इस मामलें में पुलिस ने भिवंडी के फहिम मेहफुज शेख (27) और औरंगाबाद के फहिम अज़ीम खान (30) को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. दोनों आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर सैकड़ों क्लोन किए हुए डेबिट कार्ड से लगभग 15 लाख रूपये निकालें.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेहफुज और अज़ीम ने अपने पांच सहयोगियों के साथ मिलकर क्लोन किए हुए 95 डेबिट कार्ड से कोल्हापुर के एटीएम से नकद पैसे निकालें. जिसमें से पुलिस ने 3.55 लाख रुपए बरामद कर लिए है.
यह भी पढ़े- ये 5 नए प्रोडक्ट्स लेकर आए बाबा रामदेव, दिवाली से मार्केट में मिलेगा पतंजलि का कपड़ा
गौरतलब हो कि अगस्त महीने में कॉसमॉस बैंक मुख्यालय का डाटा हैक कर 94 करोड़ 42 लाख की चोरी की गई थी. इस मामले में हांगकांग की एएलएम ट्रेडिंग लिमिटेड कंपनी को आरोपी बनाया गया. पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, बैंक के मुख्यालय के सर्वर को हैक कर वीसा और रूपी डेबिट कार्ड की जानकारी चुराकर विदेशों में तकरीबन 12 हजार बार ट्रांजेक्शन 78 करोड़ निकाल लिए गए.
यह सेंधमारी 11 और 13 अगस्त को हुई है. इस पूरी लुट को बैंक की स्विचिंग प्रणाली को हैक कर डमी कार्ड से 2 घंटे 13 मिनट में अंजाम दिया गया. यह मामला सामने आने के बाद कॉसमॉस बैंक ने अपने सारे सर्वर बंद कर दिए थे जिससे एटीएम, ऑनलाइन बैंकिग, मोबाइल बैंकिंग के ट्रांजैक्शन सब ठप्प पड़ गया था.