Maharashtra Shocker: क्राइम शो देखकर नाबालिग ने दिया हत्या और लूट को अंजाम, सबूत न मिले इसलिए 7वीं में पढ़ने वाले लड़के ने किया यह काम
महाराष्ट्र के पुणे (Maharashtra Pune) में एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला की हत्या के (Pune Murder case) मामले में पुलिस ने दो लड़को को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए इन लड़कों की उम्र 14 और 16 वर्ष के बीच है. पुलिस के मुताबिक, पुणे के सिंहगढ़ इलाके (Pune Sinhgharh Police Station) में रहने वाली 70 वर्षीय शालीनी सोनवणे की बीते दिनों उन्हीं घर में बेहरमी से हत्या कर दी गई थी.
महाराष्ट्र के पुणे (Maharashtra Pune) में एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला की हत्या के (Pune Murder case) मामले में पुलिस ने दो लड़को को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए इन लड़कों की उम्र 14 और 16 वर्ष के बीच है. पुलिस के मुताबिक, पुणे के सिंहगढ़ इलाके (Pune Sinhgharh Police Station) में रहने वाली 70 वर्षीय शालीनी सोनवणे की बीते दिनों उन्हीं घर में बेहरमी से हत्या कर दी गई थी. Diwali 2021: थाईलैंड में इस नाम से मनाई जाती है दिवाली, मलेशिया में जगह-जगह लगते हैं दीपोत्सव के मेले, जानें दुनिया के इन देशों कैसे मनती है दिवाली
आरोपी घर में लूट के इरादे से घुसे थे. इस दौरान इन लड़कों ने न सिर्फ घर में डकैती की बल्की घर में रहने वाली इस बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या भी कर दी थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से जब्त की गई लूट का सामान और कैश जब्त कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इन लड़कों के पास से करीब 16 लाख रुपये की कीमत का सामान जब्त किया गया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, पुणे में 70 वर्षीय शालीनी सोनवने हत्याकांड के मामले में दो लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक लड़का 7वी कक्षा का छात्र है और दूसरा लड़का 11 कक्षा का छात्र है.
वहीं इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी देवीदास घेवारे ने बताया कि आरोपी लड़के पड़ोस के ही रहने वाले हैं और वो महिला को पहले से जानते थे. दोनों ही लड़कों ने पॉप्यूलर क्राइम शो क्राइम पेट्रोल देखकर घटना को अंजाम दिया. दोनों लड़कों ने क्राइम शो में देखा था कि ग्लव्स पहनने से फिंगर प्रिंट नहीं आते. आरोपी इस लूट और हत्या को अंजाम देने के लिए पिछले दो महीने से तैयारी कर रहे थे.