पुलवामा आतंकी हमला: गुजरात में फूटा लोगों का गुस्सा, मसूद अजहर का पुतला फूंका, अहमदाबाद में व्यापारियों ने किया बंद का ऐलान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले में 40 से अधिक जवानों के शहीद होने के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन हो रहें हैं. शुक्रवार को गुजरात भर में लोगों में आतंकियों के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा. अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत से लेकर कई शहर व गांवों में लोगों ने जैश ए मुहम्मद के आतंकी मसूद अजहर का पुतला व पाकिस्तान के झंडे को जलाकर अपनी नाराजगी जताई. सूरत व अहमदाबाद के कपड़ा बाजार में शनिवार को बंद का भी ऐलान किया गया. अहमदाबाद के लाल दरवाजा पर मुस्लिम समुदाय के महिला पुरुषों ने एकत्र होकर मसूद अजहर के चित्र को हाथ में लेकर आतंकी हमले पर विरोध जताया.

वहीं, पालनपुर में सैकड़ों युवकों ने पुलवामा हमले के विरोध में जनआक्रोश रैली निकाली. वहीं विश्व हिंदू परिषद ने पालडी में जैश ए मुहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर का पुतला फूंका. वहीं, एएचपी व हिंदुस्तान निर्माण दल ने टाउन हॉल में पाकिस्तान के ध्वज को जलाकर विरोध जताया. अहमदाबाद के प्राचीन मस्कती कापड मार्केट महाजन व फेडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल्स ट्रेडर्स एसोसिएशन ने शनिवार को बाजार बंद रखकर पुलवामा हमले पर विरोध जताने का फैसला किया है. यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए 'भारत बंद' की अपील, मैसेज वायरल होने के बाद जयपुर में बंद रहेंगे बाजार

'भारत बंद' के मैसेज हो रहे हैं वायरल 

पुलवामा आतंकी हमले का शिकार हुए सीआरपीएफ के जवानों के लिए लोग सोशल मीडिया पर कई लोग कैंपेन चला रहे है. इस बीच शहीद हुए जवानों के नाम पर शनिवार को 'भारत बंद' के आह्वान का एक मैसेज जमकर वायरल हो रहा है. इस मैसेज में लिखा है कि ''एक दिन देश के शहीदों के नाम होना चाइए. कभी पेट्रोल के नाम पर कभी महंगाई के नाम पर भारत बंद करते हैं, इस बार एक दिन देश के शहीदों के नाम पर भारत बंद कर अपना समर्थन देना चाहिए. तारीख 16.02.2019 को भारत बंद देश के शहीदों के नाम.''

वहीं राजस्थान के जयपुर में सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहे इस मैसेज से प्रेरित होकर बाजार बंद करने का ऐलान किया गया है. राजधानी जयपुर गोपालजी का रास्ता व्यापार मंडल (समिति) ने इस मैसेज के बाद शनिवार को दोपहर तक बाजार बंद रखने की घोषणा की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंडल के अध्यक्ष हरीश केडिया ने नोटिस जारी कर कश्मीर में भारतीय सैनिकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बाजार कल दोपहर 1 बजे तक बंद रखने के लिए कहा है.