पुलवामा आतंकी हमलाः शहीद जवानों के परिवार की मदद के लिए आगे आया अंबानी परिवार, बच्चों की पढ़ाई से लेकर नौकरी तक का ख्याल रखेगा रिलायंस फाउंडेशन
पुलवामा शाहेद जवान (Photo Credtis ANI)

नई दिल्लीः पुलवामा आतंकी (Pulwama Terror Attack) हमले में शहीद हुए जवानों का एक- एक करके उनका पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचाया जा रहा है. जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार होगा. आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) की तरफ से मदद को लेकर एक बड़ी घोषणा की गई है. फाउंडेशन की तरफ से कहा गया है कि शहीद हुए जवानों के बच्चों के परवरिश और उनके पढ़ाई से लेकर नौकरी के साथ-साथ परिजनों के रोजी रोटी तक की पूरी जिम्मेदारी रिलायंस फाउंडेशन उठाएगा.

इस आतंकी हमले में घायल शहीद जवानों को मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से जल्द ठीक होने को लेकर कामना की गई है. फाउंडेशन की तरफ से कहा गया है कि यदि जरुरत हुई तो उनका अस्पताल इस आतंकवादी हमले में घायल जवानों के बेहतर से बेहतर उपचार के लिए भी तैयार है.  शहीद जवानों के लिए यह भी कहा गया है कि  यदि सरकार शहीदों से संबंधित कोई भी जिम्मेदारी फाउंडेशन को सौपी जाती है तो उस जिम्मेदारी को भी रिलायंस फाउंडेशन उठाने को तैयार है. यह भी पढ़े: पुलवामा आतंकी हमला: विराट कोहली ने शहीदों को सम्मान में भारतीय खेल सम्मान के आयोजन को किया स्थगित

बता दें कि पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावार ने गुरुवार को विस्फोटकों से भरी अपनी एसयूवी को पुलवामा जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सीआरपीएफ की एक बस में टक्कर मारकर विस्फोट कर दिया था जिसमें 45 जवानों की मौत हो गई. यह हमला गुरुवार दोपहर लगभग 3.15 पर हुई.