पुलवामा आतंकी हमला: जयपुर के सेंट्रल जेल में बंद कैदियों ने पाक कैदी को पीट-पीटकर मार डाला

राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर सेंट्रल जेल (Central jail) में एक पाकिस्तानी (Pakistan) कैदी की पीट-पीट कर हत्या का मामला सामने आया है

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर सेंट्रल जेल (Central jail) में एक पाकिस्तानी (Pakistan) कैदी की पीट-पीट कर हत्या का मामला सामने आया है. जहां पर दो भारतीय कैदी का पाकिस्तान के कैदी के बीच तू-तू-मै-मै हुई. जिसके बाद झगड़ा काफी बढ़ जाने से बाद दोनों कैदियों ने मिलकर पाकिस्तानी कैदी का जेल में ही पीट- पीटकर मार डाला.

जेल में कैदियों के बीच मारपीट की सूचना मिलने के बाद आला- अधिकारी सेंट्रल जेल पहुंचे. जहां पर उन्होंने पाया कि पाकिस्तानी कैदी जिसका नाम शकर उल्लाह बताया जा रहा है उसकी मौत हो चुकी है. राज्य के महानिरीक्षक जेल रूपिंदर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जेल में बंद दो भारतीय कैदी के बीच पाकिस्तान के कैदी के बीच झगडा हुआ. जिस झगड़े में पाक कैदी की पिटाई के चलते मौत हो गई. हालांकि उनकी तरफ से यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इनके बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ. लेकिन पुलिस सूत्रों की माने तो पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तानी कैदी के बीच झगड़ा हुआ था. यह भी पढ़े: पुलवामा आतंकी हमला को डोनाल्ड ट्रंप ने बताया ‘भीषण’, पाकिस्तान को दोषियों पर कार्रवाई करने की दी नसीहत

बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. पाकिस्तान इस हमले के बाद पूरा देश क्रोधित है यही वजह है कि हर कोई पाकिस्तान के लोगों को नफरत की नजर से देख रहा है.

Share Now

\