पुलवामा आतंकी हमला: पाकिस्तान के PM इमरान खान ने भारत को दी गीदड़ भभकी, फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा - Don't Mess With My Country'

इमरान खान (Imran Khan ) ने अपने फेसबुक अकाउंट (Facebook page ) पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें लिखा है कि' Don't mess with my country'. जिससे पता चलता है कि पाकिस्तान कहता कुछ है और उसका असली रंग और कुछ है.

पीएम मोदी और इमरान खान ( फोटो क्रेडिट - फेसबुक-PTI )

पुलवामा हमले (Pulwama terror attack) के बाद पाकिस्तान (Pakistan) की बौखलाहट साफ करता है कि उनकी करतूत अब जगजाहिर हो गया है. एक तरफ जहां पाकिस्तान के पीएम इमरान खान कह रहे हैं कि अगर भारत सबूत दे तो हम कर्रवाई करेंगे. वहीं दूजी तरफ धमकी भरे अंदाज में यह बोलते नजर आ रहे हैं कि अगर भारत ने कोई कदम उठाया तो पीछे नहीं हटेंगे. इमरान खान (Imran Khan )  ने अपने फेसबुक अकाउंट (Facebook page ) पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें लिखा है कि' Don't mess with my country'. जिससे पता चलता है कि पाकिस्तान कहता कुछ है और उसका असली रंग और कुछ है.

इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि अगर भारत जम्मू एवं कश्मीर में 14 फरवरी को हुए आत्मघाती हमले के मद्देनजर पाकिस्तान पर हमला करेगा तो उनका देश निश्चित ही इसका जवाब देगा. लेकिन, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भारत 'कार्रवाई करने योग्य जानकारी' उपलब्ध कराएगा तो आत्मघाती हमले में शामिल पाए जाने वाले किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

भारत ने जम्मू एवं कश्मीर में 14 फरवरी को हुए आत्मघाती हमले के लिए इस्लामाबाद को जिम्मेदार ठहराया है, जिसके कई दिनों बाद पाकिस्तान के पीएम खान की तरफ से यह प्रतिक्रिया आई. पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली थी. अपने ही देश में आतंकियों को पनाह देने वाले अब भारत से सबूत की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:- भारत ही नही बल्कि ईरान भी पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से है परेशान, इमरान सरकार को अंजाम भुगतने की दी चेतावनी

फ्रांस भी भारत के साथ-

बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में पाकिस्तान की मिलीभगत की पोल खोलकर उसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने की भारत की रणनीति काम कर रही है. अगले कुछ दिनों में फ्रांस संयुक्त राष्ट्र में आतंकी मसूद अजहर (Masood Azhar) पर प्रतिबंध लगवाने के लिए एक प्रस्ताव लाएगा.

पाकिस्तान को दी धमकी-

रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कमांडर मेजर जनरल मोहम्मद अली जाफरी ने जिहादी समूह जैश-अल-अद्ल की ओर इशारा करते हुए कहा था कि पाकिस्तान सरकार जानती है कि ये जिहादी और इस्लाम के लिये खतरा बने लोग कहां है और इन्हें पाकिस्तान के सुरक्षा बलों का समर्थन हासिल है."

गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के संबंधों में एक बार फिर कड़वाहट आ गई है. पुलवामा हमले के बाद से ही भारत ने पाकिस्तान को चारो तरफ से घेरना शुरू कर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाना शुरू कर दिया है, भारत की इस नीति से पाकिस्तान अब बौखला गया है. भारत के एक्शन से डरा पाकिस्तान एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र (UN) की शरण में पहुंच गया है

Share Now

\