Pulwama Attack: कोटा के मुर्तजा अली ने शहीद परिवार की मदद के लिए 110 करोड़ रुपए की पेशकश की, पीएम मोदी से मिलने के लिए मांगा समय

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में शहीद हुए जवानों के परिवार के मदद के लिए लगातार लोग आगे आ रहे है. हर कोई इस परिवार की मदद करना चाहता है. इसी कड़ी में कोटा निवासी  एवं मुबंई प्रवासी मुर्तजा अली (Murtaza Ali) सामने आये है. वे शहीद परिवारों के मदद के लिए पीएम राहत कोष में 110 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की पेशकश की है. शहीद परिवार की वे मदद कर सके इसलिए उन्होंने पीएमओ (PMO) कार्यालय में मेल भेजकर प्रधानमंत्री से मिलने का मांगा समय हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएमओ कार्यालय को मुर्तजा अली द्वारा मेल भेजे जाने के बाद पीएमओ कार्यालय ने उन्हें दो तीन दिन में मिटिंग फिक्स करने का जवाब भेजा है. मुर्तजा अली के अनुसार शहीद के परिवार को दिए जाने वाले इस राशि को वे अपनी टैक्सेबल आय से देंगे. बता दें कि मूर्तजा दिव्यांग हैं. वे जन्म से नेत्रहीन हैं. उन्होंने कोटा के कॉमर्स कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. उनका ऑटो मोबाइल का पुश्तैनी बिजनेस है. वे कोटा में स्टेशन क्षेत्र के रहने वाले हैं. यह भी पढ़े: पुलवामा आतंकी हमला: शहीद सैनिकों के परिवार के लिए अक्षय कुमार ने उठाया बड़ा कदम, दिए इतने करोड़

गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को कायराना तरीके से सीआरपीएफ के जवानों पर पाक आतंकी संगठन जैश द्वारा किए गए हमले में 40 जवान शहीद हुए थे. इन शहीद जवानों का अब तक फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, उद्योगपति मुकेश अंबानी आदि लोगो मदद के लिए आगे आ चुके हैं.