जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों (Terrorists) के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter) में चार आतंकी मारे गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलवामा के लस्सीपोरा (Lassipora) में हुए इस मुठभेड़ में आतंकियों के पास से तीन एके- सीरीज राइफल्स (AK Series Rifles) बरामद किए गए हैं. फिलहाल सर्च ऑपरेशन (Search Operation) जारी है. इससे पहले गुरुवार को पुलवामा जिले में ही सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा के पंजरान इलाके में घेराबंदी करके तलाश अभियान शुरू किया था.
उन्होंने बताया कि तलाश के दौरान आतंकवादियों ने जवानों पर गोलियां चलाई जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई. वहीं, पुलवामा में ही बुधवार को आतंकवादियों ने एक महिला को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया था कि आतंकवादियों की गोली लगने से एक व्यक्ति घायल भी हुआ. यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना की बैरक में आग लगी
#UPDATE Lassipora(Pulwama) encounter: Another terrorist has been gunned down by security forces, total of four terrorists killed so far. Search operation underway #JammuAndKashmir https://t.co/C8uYJcrTQh
— ANI (@ANI) June 7, 2019
एक पुलिस अधिकारी ने बताया था ‘आतंकवादियों ने पुलवामा जिले में बुधवार को सिंगू-नरबाल इलाके में एक महिला और एक पुरुष पर गोलियां चलाईं. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गई. घायल पुरुष को अस्पताल ले जाया गया.’ बता दें कि कश्मीर घाटी में 31 मई तक विभिन्न आतंकवादी संगठनों के खिलाफ चलाए गए सुरक्षा बलों के लगातार अभियानों में 100 से अधिक आतंकी मारे गए.