जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकी और सेना बीच मुठभेड़ जारी, एक जवान शहीद, सुरक्षाबलों के काफिले पर पथराव
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी जब सेना आतंकियों को घेरती है तो उनकी मदद के लिए स्थानीय लोग सेना को निशाना बनाते हैं और उनपर पथराव कर भागने में मदद करते हैं.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के एक गांव सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया. इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया. खुफिया जानकारी मिलने के बाद जब सुरक्षाबलों ने जब सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पूरे इलाके को घेर लिया है, भागे हुए आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं शुरुआती गोलीबारी में तीन जवान घायल हो गए.
बता दें कि इसी दौरान सुरक्षाबलों की गाड़ियों पर पथराव किया गया. न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें आप देख सकते हैं कैसे सुरक्षाबलों के काफिले पर पथराव किया जा रहा है. सुरक्षाबलों की कार्रवाई के मद्देनजर पुलवामा में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई. इसके बाद भी प्रदर्शनकारियों ने मुठभेड़ के बाद लौट रहे जवानों के काफिले पर पथराव किया.
वहीं राष्ट्रीय राइफल्स के सिपाही बलजीत सिंह और 10 पैरा रेजिमेंट के नाइक सईद ने दम तोड़ दिया, जबकि हवलदार चंदर पाल अब भी अस्पताल में हैं. फिलहाल सुरक्षाबलों के जवानों का हौसला अभी भी बुलंद है. बता दें कि यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी जब सेना आतंकियों को घेरती है तो उनकी मदद के लिए स्थानीय लोग सेना को निशाना बनाते हैं और उनपर पथराव कर भागने में मदद करते हैं.