पुलवामा हमला: शादी से पहले दुल्हा-दुल्हन ने जुलूस निकालकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि, बाद में लिए सात फेरे

दुल्हा-दुल्हन के हाथ में एक पोस्टर था, जिसमें लिखा था- 'कौन कहता है भारत में 1427 शेर बचे हैं, 13 लाख शेर तो बॉर्डर पर तैनात हैं...'

दुल्हा-दुल्हन ने जुलूस निकालकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि (Photo Credits: ANI)

पुलवामा (Pulwama) में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हुए हमले में शहीद हुए 40 जवानों को देश के हर शहर और गांव के लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस दौरान गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) में एक कपल ने अपनी शादी से पहले जुलूस निकाल कर पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी है. इस जुलूस में शामिल हुए लोगों के हाथों में तिरंगा था और उनके चेहरे पर आतंकी हमले (Terror Attack) के लिए आक्रोश साफ नजर आ रहा था.

वहीं, इस जुलूस में दुल्हा-दुल्हन बग्गी पर सवार होकर निकले. दुल्हा-दुल्हन के हाथ में तिरंगा और एक पोस्टर था. पोस्टर में लिखा था- 'कौन कहता है भारत में 1427 शेर बचे हैं, 13 लाख शेर तो बॉर्डर पर तैनात हैं...' यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: शहीद जवानों के परिजनों की मदद के लिए SBI ने शुरू की ये सेवा, ऐसे कर सकते हैं डोनेशन

गौरतलब है कि सीआरपीएफ के 2,500 से अधिक जवान 78 वाहनों के काफिले में यात्रा कर रहे थे जब आतंकवादियों ने गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजकर 15 मिनट पर श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर दक्षिण कश्मीर के अवंतिपुरा के लातूमोड़ में घात लगाकर हमला किया. ज्यादातर जवान छुट्टी बिताने के बाद ड्यूटी पर लौट रहे थे. अधिकारियों ने बताया था कि पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है. यह हमला श्रीनगर से करीब 20 किलोमीटर दूर हुआ था.

Share Now

\