प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- कोरोना काल में भारत कर रहा दुनिया की सेवा, कई देशों को दी गई वैक्सीन
भारत में आज जो विमान वैक्सीन की लाखों डोज लेकर दुनियाभर में जा रहे हैं, वो खाली नहीं आ रहे हैं. वो अपने साथ भारत के प्रति बढ़ा हुआ भरोसा, भारत के प्रति आत्मीयता, स्नेह और आशीर्वाद एक भावात्मक लगाव लेकर आ रहे है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (Production linked incentive scheme) को लेकर वेबिनार को संबोधित किया.वहीं कोरोना वायरस की वजह से ये कार्यक्रम डिजिटल तरीके से किया गया. इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि आप लोगों का शामिल होना, अपने आप में इसका महत्व दर्शाता है.
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, पिछले 6-7 सालों में हमने मेक इन इंडिया को अलग-अलग स्तरों पर मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा कि हमारे सामने दुनियाभर से उदाहरण हैं जहां देशों ने अपनी मैन्यूफैक्चरिंग क्षमता को बढ़ाकर, देश के विकास को गति दी है.
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘’देश का बजट और देश के लिए पालिसी मेकिंग सिर्फ सरकारी प्रक्रिया न रहे, देश के विकास से जुड़े हर स्टेक होल्डर्स का इसमें इफेक्टिव एंगेजमेंट हो.
साथ ही मोदी ने आगे कहा कि, ‘’भारत में आज जो विमान वैक्सीन की लाखों डोज लेकर दुनियाभर में जा रहे हैं, वो खाली नहीं आ रहे हैं. वो अपने साथ भारत के प्रति बढ़ा हुआ भरोसा, भारत के प्रति आत्मीयता, स्नेह और आशीर्वाद एक भावात्मक लगाव लेकर आ रहे है.’’