पीएम मोदी का एसपी पर बड़ा हमला, कहा- लोहिया के सिद्धांतों से धोखा कर रहे उनके शिष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया के पदचिन्हों पर चलने का दावा करने वाले राजनीतिक दल उनके सिद्धांतों से विश्वासघात कर रहे हैं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को कहा कि समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया के पदचिन्हों पर चलने का दावा करने वाले राजनीतिक दल उनके सिद्धांतों से विश्वासघात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के साथ अवसरवादी मिलावट का गठबंधन बनाने को बेताब हैं. लोहिया की जयंती पर उनको याद करते हुए मोदी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, "डॉ. लोहिया का हमेशा ऐसा मानना था कि वंशवाद की राजनीति लोकतंत्र के लिए हानिकारक है. वह अपने शिष्यों को राष्ट्र के बजाय अपने परिवारों के बारे में सोचते देख कर हैरान होते."
प्रधानमंत्री ने कहा, "आज ये राजनीतिक दल लोहिया के सिद्धांतों से विश्वासघात कर रहे हैं और कल देश के लोगों से विश्वासघात करेंगे."मोदी ने कहा, "वे अवसरवादी महामिलावट यानी कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को बेताब हैं. यह विडंबना ही नहीं, बल्कि निंदनीय भी है."उन्होंने लोहिया को याद करते हुए कहा कि जिन्होंने समता, समानता और समत्व भाव के साथ काम किया वह एक योगी थे. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर प्रदेश फतह करने के लिए बीजेपी ने बनाया नया प्लान, नए चेहरों को मिलेगा मौका, कई सांसदों का कटेगा टिकट
मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि लोहिया के अनुयायी सत्ता, स्वार्थ और शोषण में विश्वास करते हैं. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "लोहिया जब संसद के भीतर बोलते थे तो कांग्रेस भय से कांपती थी." उन्होंने कहा, "जैसे राजनीतिक घटनाक्रम हो रहे हैं उससे लोहिया हैरान रह जाते." उन्होंने लोहिया को उद्धृत करते हुए कहा, "कांग्रेस के शासन के दौरान न तो कृषि और उद्योग और न ही सेना की उन्नति हुई." मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन में किसानोंे को परेशान किया गया, उद्योग (कांग्रेस नेताओं के मित्रों व रिश्तेदारों को छोड़) को हतोत्साहित किया गया और राष्ट्रीय सुरक्षा की उपेक्षा की गई.