देहरादून, 21 अक्टूबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह देहरादून एयरपोर्ट से बाबा केदारनाथ के लिए रवाना हुए. प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्यपाल गुरमीत सिंह व मुख्य सचिव एसएस संधू भी साथ मौजूद रहे. तीन हेलीकॉप्टर के बेड़े से पीएम नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ पहुंचे. उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट भी मौजूद हैं. एटीवी वाहन के जरिये पीएम मोदी मंदिर तक पुहंचे.
पीएम के दौरे को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पीएम मोदी ने साढ़े आठ बजे मंदिर मे प्रवेश किया और नौ बजे तक पूजा अर्चना की. उसके पश्चात वह रोपवे का शिलान्यास कर आदि गुरु शंकराचार्य समाधि स्थल का दर्शन करेंगे और ड्रीम प्रोजेक्ट के कार्यो का भी जायजा लेंगे. यह भी पढ़ें : सावधान! इस दिवाली आपकी थाली में मिठाई है या फिर जहर? जानिए मिलावटखोरी का पूरा खेल
बद्रीनाथ धाम
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगभग 11:30 बजे बद्रीनाथ धाम पहुंचेंगे. आर्मी हेलीपैड से प्रधानमंत्री सीधे मंदिर परिसर में भगवान नारायण के दर्शनों के लिए जाएंगे. इसे देखते हुए धाम में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सुबह मंदिर परिसर के आसपास सीमित मात्रा में ही तीर्थयात्री दिखाई दिए. 9 बजे के बाद मंदिर परिषद को जीरोजोन में बदल दिया गया. जब तक प्रधानमंत्री मंदिर परिसर में रहेंगे तब तक किसी अन्य को भी भगवान बद्री विशाल के दर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी.