पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को प्रधानमंत्री मोदी की ललकार, कहा- पठान के बेटे हैं तो करें साबित

राजस्थान के टोंक में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधा और कहा कि अब वक्त आ गया है कि वो यह साबित करें कि वो एक पठान के बेटे हैं और बातों के सच्चे हैं.

PM मोदी और इमरान खान (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए शनिवार को राजस्थान (Rajasthan) के टोंक (Tonk) पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सबसे पहले पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terrorist Attack) में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की, उसके बाद जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान एक ओर जहां उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई कश्मीर के खिलाफ नहीं, कश्मीर के लिए है और आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ है. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आतंक की फैक्ट्री इसी तरह से चलती रही तो दुनिया में शांति मुमकिन नहीं है.

इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (Pakistan Prime Minister) इमरान खान (Imran Khan) पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान को जब नया प्रधानमंत्री मिला, तो मैंने उन्हें (इमरान खान) को बधाई दी थी. मैंने उसे कहा था कि हमें एक साथ मिलकर गरीबी और अशिक्षा के खिलाफ लड़ना चाहिए. तब उन्होंने मुझसे कहा था कि वो एक पठान के बेटे हैं, कभी झूठ नहीं बोलते और वो अपनी बातों पर खड़े होंगे. अब वक्त आ गया है कि वो यह साबित करें कि वो एक पठान के बेटे हैं और बातों के सच्चे हैं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को यह चुनौती देते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों से कहा कि पुलवामा में शहीद हुए जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. भरोसा रखिए इस बार सबका हिसाब पूरा होगा. ये बदला हुआ हिंदुस्तान है और जवानों की शहादत का ये दर्द सहकर हम चुप नहीं बैठेंगे. यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी के इस बयान से खुश हुए उमर अब्दुल्ला, बोले- धन्यवाद साहब, आपने हमारे दिल की बात कह दी !

उन्होंने पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को ढेर किए जाने को लेकर कहा कि मुझे देश के वीर जवानों पर गर्व है जिन्होंने हमले के बड़े गुनहगार को हमले के 100 घंटे के बाद ही वहां पहुंचा दिया, जहां उनकी जगह थी.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Score Update: दांबुला में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा हैं पहला टी20 मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Toss And Scorecard: दांबुला में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? दांबुला में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Toss Winner Prediction: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दांबुला में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\