यूपी विधानमंडल के दोनों सदनों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे संबोधित

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर यूपी विधानमंडल की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. इसके लिए राष्ट्रपति रविवार को शाम राजभवन पहुंच गए. जारी कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रपति सोमवार को प्रात: 10:50 बजे विधानसभा पहुंचेंगे.

Close
Search

यूपी विधानमंडल के दोनों सदनों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे संबोधित

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर यूपी विधानमंडल की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. इसके लिए राष्ट्रपति रविवार को शाम राजभवन पहुंच गए. जारी कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रपति सोमवार को प्रात: 10:50 बजे विधानसभा पहुंचेंगे.

देश IANS|
यूपी विधानमंडल के दोनों सदनों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे संबोधित
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Photo Credits ANI)

लखनऊ, 6 जून : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) आज आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर यूपी विधानमंडल की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. इसके लिए राष्ट्रपति रविवार को शाम राजभवन पहुंच गए. जारी कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रपति सोमवार को प्रात: 10:50 बजे विधानसभा पहुंचेंगे. इस संयुक्त बैठक में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव, विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव समेत सभी सदस्य शामिल होंगे.

राज्यपाल, विधान परिषद सभापति, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री का भी संबोधन होगा. एक घंटे विधानभवन में रहने के बाद राष्ट्रपति की राजभवन में वापसी होगी. राष्ट्रपति के सम्मान में दोपहर का भोजन राजभवन में ही रखा गया है. सोमवार देर शाम राष्ट्रपति की लखनऊ से वापसी है. यह भी पढ़ें : अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि दोनों सदनों की सर्वसम्मति से यह आयोजन हो रहा है. राष्ट्रपति का संबोधन उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा की गरिमा को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा. विधानमंडल के सदस्यों के लिए प्रेरणादायी होने के साथ-साथ उनका मार्गदर्शन व ज्ञानवर्धन करेगा. उन्होंने कहा कि यह विधानमंडल के लिए ऐतिहासिक व गौरवशाली अवसर होगा.

ज्ञात हो कि यह दूसरा मौका होगा जब राष्ट्रपति विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. इससे पहले तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उत्तर प्रदेश विधानमंडल के 125 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्तरशती रजत जयंती समारोह में आठ जनवरी 2013 को दोनों सदनों को संबोधित किया था. इस मौके पर उन्होंने उप्र विधानमंडल पर विशेष डाक टिकट भी जारी किया था.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change