राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 21 नवंबर से चार दिवसीय ऑस्ट्रेलिया यात्रा पर आएंगे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 21 नवंबर से चार दिवसीय ऑस्ट्रेलिया यात्रा पर आएंगे....कोविंद अपनी यात्रा के दौरान भारतवंशियों को भी संबोधित करेंगे......

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Photo Credits : Getty)

मेलबर्न:  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 21 नवंबर से चार दिवसीय ऑस्ट्रेलिया यात्रा पर आएंगे. यह किसी भी भारतीय राष्ट्रपति की पहली राजकीय यात्रा होगी. इस दौरान वह ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष नेताओं के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा करेंगे. कोविंद फिलहाल दो देशों की यात्रा के पहले चरण के तहत वियतनाम में हैं. वह हनोई से सिडनी पहुंचेंगे. कैनबरा में भारतीय उच्चायोग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार राष्ट्रपति गवर्नर जनरल पीटर कॉसग्रोव के निमंत्रण पर सिडनी और मेलबर्न की यात्रा करेंगे. वक्तव्य में कहा गया है कि सिडनी में राष्ट्रपति का भव्य स्वागत किया जाएगा.

इसके बाद कोविंद और कॉसग्रोव वार्ता करेंगे. अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से भी मिलेंगे. दोनों नेता गांधीजी की 150 जयंती के जश्न के तहत न्यू साउथ वेल्स के परमाट्टा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का मिलकर अनावरण करेंगे. कोविंद ऑस्ट्रेलियाई वित्तीय समीक्षा व्यापार सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे और ऑस्ट्रेलिया-भारत व्यापार परिषद (एआईबीसी) के वार्षिक रात्रिभोज में भी हिस्सा लेंगे.

यह भी पढ़ें:  RBI बोर्ड की बैठक पर राहुल गांधी ने कहा - उम्मीद है उर्जित पटेल PM मोदी को दिखाएंगे उनकी जगह

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 19.7 अरब डॉलर का है. शुक्रवार को कोविंद मेलबर्न की यात्रा करेंगे और विक्टोरिया प्रांत की गवर्नर लिंडा देसाउ से मिलेंगे. वह उनके सम्मान में दोपहर का भोज देंगी. राष्ट्रपति मेलबर्न विश्वविद्यालय के छात्रों को भी संबोधित करेंगे और ज्ञान भागीदार के तौर पर ऑस्ट्रेलिया और भारत पर विशेष व्याख्यान में भी हिस्सा लेंगे. ऑस्ट्रेलिया में 70 हजार भारतीय छात्र हैं. कोविंद अपनी यात्रा के दौरान भारतवंशियों को भी संबोधित करेंगे.

Share Now

\