गर्भवती महिला नोएडा से 200 किमी पैदल चलकर यूपी पहुंची

नोएडा की एक निमार्णाधीन साइट पर 5 साल से काम कर रही एक गर्भवती महिला और उसका पति पैदल चलकर अपने गांव जाने के लिए निकले. जालौन जिले के राठ क्षेत्र में बसे अपने गांव औंता तक पहुंचने के लिए उन्होंने 200 किलोमीटर से अधिक की दूरी पैदल तय की.

गर्भवती महिला नोएडा से 200 किमी पैदल चलकर यूपी पहुंची
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

लखनऊ : नोएडा की एक निमार्णाधीन साइट पर 5 साल से काम कर रही एक गर्भवती महिला और उसका पति पैदल चलकर अपने गांव जाने के लिए निकले. जालौन (Jalaun) जिले के राठ क्षेत्र में बसे अपने गांव औंता तक पहुंचने के लिए उन्होंने 200 किलोमीटर से अधिक की दूरी पैदल तय की. आठ महीने की गर्भवती 25 वर्षीय अंजू देवी दो दिनों और दो रातों में यह दूरी तय करके रविवार रात अपने गांव पहुंची. रथ नाम की जगह तक पहुंचने के बाद अंजू और उनके 28 वर्षीय पति अशोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए, जहां उनका मेडिकल चेकअप हुआ.

डॉक्टरों ने उनकी थर्मल जांच की और दंपति को सामान्य बताया. हालांकि, उन्हें 14 दिनों के लिए अलग रहने का निर्देश दिया गया है. अशोक एक भूमिहीन किसान है और नोएडा में एक निर्माण स्थल पर काम करते हैं. वे ओराई तक 200 किमी तक चले और आखिरकार एक लोडर की मदद से रथ के पास पहुंचे. यात्रा के दौरान अंजू और उनके पति अपने परिवार के साथ लगातार संपर्क में थे. यह भी पढ़ें: कोरोना को लेकर देश लॉकडाउन: BSNL और MTNL ने 20 अप्रैल तक बढ़ाई प्रीपेड वैधता, शहरो में फंसे मजदूर अपने परिवार से कर सकेंगे बात

अशोक ने बताया, "हम पहले नोएडा से बाहर नहीं जा सकते थे क्योंकि गर्भवती महिला 200 किमी पैदल चलकरहमारे ठेकेदार ने हमारे बकाया पैसे का भुगतान नहीं किया गया था. पैसे मिलने के बाद हमने 'रोटी' और 'सब्जी' अपने साथ रखी और निकल पड़े. बाद में कुछ लोगों ने रास्ते में हमें भोजन दिया. अब मुझे इस बात की राहत है कि हम अंतत: अपने घर वापस आ गए हैं."


संबंधित खबरें

Noida: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई; अवैध शराब व गांजा तस्करी में तीन गिरफ्तार, भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद

Rajasthan Shocker: जैसलमेर और दौसा में अश्लील वीडियो बनाकर पोर्न साइट पर डाला, 70 साल के बुजुर्ग को भी नहीं बख्शा; आरोपी युवती और उसका साथी गिरफ्तार

Allahabad HC on EWS: '69000 शिक्षक भर्ती में ईडब्ल्यूएस को नहीं मिलेगा आरक्षण': इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, नियुक्त अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर

Hardoi Boat Tragedy: हरदोई के रामगंगा नदी में 7 लोग डूबे, चार को बचाया गया

\