KumbhMela Fire Video: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में फिर लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
(Photo Credits ANI)

KumbhMela Fire Video: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में एक बार फिर से आग लग गई है. यह आग महाकुंभ के सेक्टर 18 स्थित शंकराचार्य मार्ग पर स्थित हरिहरानंद शिविर में लगी है. आग लगने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हालांकि, दुख की बात यह है कि आग पर काबू पाने तक शिविर पूरी तरह जलकर राख हो गया.

आग लगने का वीडियो आया सामने

राहत की बात यह है कि अब तक जनहानि की कोई खबर सामने नहीं आई है, लेकिन शिविर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है. आग लगने के बाद घटनास्थल का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दमकल की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है. वहीं आग लगने की घटना के बाद एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा  (SP city Sarvesh Kumar Mishra) का बयान आया हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि घटना की जांच की जा रही हैं कि आग महाकुंभ में कैसे लगी. यह भी पढ़े: VIDEO: महाकुंभ जानेवाली बस हाईटेंशन तार की चपेट में आई, 4 लोग गंभीर रूप से झुलसे, आगरा के गढ़कापुरा गांव में मची चीख पुकार

महाकुंभ मेले में फिर लगी आग

महाकुंभ मेले में इससे भी लग चुकी है आग

इससे पहले महाकुंभ मेला क्षेत्र में दो दिन पहले बुधवार को सेक्टर 12 स्थित ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में आग लग गई थी. यह घटना सुबह करीब 7 बजे हुई. शिविर के टेंट में अचानक आग की लपटें उठने लगीं. राहत की बात यह रही कि हादसे में जानमाल की कोई खास हानि नहीं हुई

भगदड़ की घटना भी हो चुकी है

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में आग से भगदड़ भी मची थी. जिसमें करीब 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैं और संख्या में लोग घायल हुए है.

महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा

प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हो चुका है और 26 फरवरी तक जारी रहेगा. महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है. अब तक करोड़ों लोग महाकुंभ में शामिल होकर गंगा में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. वहीं, यह उम्मीद जताई गई है कि 26 फरवरी तक चलने वाले इस मेले में लगभग 40 करोड़ लोग शामिल होंगे.