कर्नाटक: विषाक्त ‘प्रसाद’ खाकर मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 17
कर्नाटक के चामराजनगर जिले में मंदिर का विषाक्त ‘प्रसाद’ खाने की घटना में अस्पताल में उपचाररत एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत के साथ इस मामले में मरने वालों की संख्या 17 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
बेंगलुरू: कर्नाटक (Karnataka) के चामराजनगर जिले में मंदिर का विषाक्त ‘प्रसाद’ खाने की घटना में अस्पताल में उपचाररत एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत के साथ इस मामले में मरने वालों की संख्या 17 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक सुरेश शास्त्री ने एक विज्ञप्ति में बताया कि हानुर निवासी रंगन की अस्पताल में दोपहर सवा तीन बजे मौत हो गयी.
गत 14 दिसंबर को चामराजनगर के सुलावादी गांव में मरम्मा मंदिर में वितरित ‘प्रसाद’ खाने के बाद 15 लोगों की मौत हो गयी और 100 से अधिक अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें- स्कूली छात्राओं ने रची मासूम बच्चों की हत्या की खतरनाक साजिश, मर्डर कर खून पीने की थी योजना
विज्ञप्ति के अनुसार विभिन्न अस्पतालों में 18 लोग अभी भी वेंटिलेटर पर हैं और चार लोग गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती हैं.