पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को लेकर फिर राजनीति में उबाल, RSS के बाद अब BJP के कार्यक्रम में पहुंचे
श के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पिछले कुछ दिन पहले आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल हुए है. जो लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ था. वही रविवार को वे गुरुग्राम में बीजेपी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुचे.
हरियाणा: देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जून महीने में आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जिसके बाद देश की राजनीति गरमा गई थी. प्रणब यह दौरा राजनीतिक गलियारे में कई दिन चर्चा का विषय बना रहा. वहीं यह मसला अभी शांत हुआ ही नहीं था कि रविवार को वे गुरुग्राम में बीजेपी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुचे. इस दौरान उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे. वहां उन्होने गुरुग्राम के हरचंदपुर और नयागांव में स्मार्ट ग्राम परियोजना के तहत कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया.
पूर्व राष्ट्रपति हरचंदपुर जिस गांव में उद्घाटन करने के लिए गए हुए थे. यह गांव काफी सालों से पिछड़ा हुआ था. इसकी तरह कोई ध्यान ही नही दे रहा था. ऐसे में प्रणब मुखर्जी अपने कार्यकाल के दौरान इस गांव को गोद लिया था. इसके बाद इस गांव को वे आर्दश गांव बनाने का प्रयास किया. जिसके बाद इस गांव में ग्राम सचिवालय में वाई-फाई से लेकर डिजिटल स्क्रीन तक की सुविधा प्रदान की गई .
गौरतलह हो कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का यह दूसरी बार है जब वे बीजेपी से जुडें किसी संगठन में दूसरी बार गए है. करीब तीन महीने पहले जून महीने में नागपुर में आरएसएस मुख्यालय के एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बनकर गए थे. उस दौरान ष्ट्र, राष्ट्रवाद और देशभक्ति पर अपने विचार रखे थे. ये भी पढे़: आरएसएस मुख्यालय में प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्र, राष्ट्रवाद और देशभक्ति पर कही यह खास बातें
प्रणव मुखर्जी द्वारा आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर उनकी सगी बेटी और कांग्रेस के नेताओं ने उस प्रोग्राम में जाने को लेकर एतराज जताया था. इसके बाद भी वे कार्यक्रम में शामिल हुए थे.