चुनाव में हारे प्रकाश राज का ट्वीट हुआ Viral, कहा- मेरे मुंह पर जोरदार तमाचा पड़ा है 

प्रकाश राज बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा क्षेत्र से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे

अभिनेता प्रकाश राज (Photo Credit: ANI)

अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) का एक ट्वीट इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए मतगणना जारी है और अब तक आंकड़ों को देखने के बाद प्रकाश राज ने इस बात को कबूल कर लिया है कि लोकसभा चुनाव 2019 में उनकी हार तय है. ऐसे में उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट लिखकर अपना दुख व्यक्त किया है.

प्रकाश राज ने ट्विटर पर लिखा, "ये मेरे मुंह पर एक जोरदार तमाचा है. अभी तो और गालियों और शर्मिंदगी से भरे ट्वीट मेरे रास्ते आएंगे. लेकिन सेक्यूलर इंडिया बनाने का मेरा उद्देश्य कायम रहेगा. ये सफर बहुत कठिन है और अभी तो ये शुरू हुआ है. उन सभी का धन्यवाद जिन्होंने मेरा साथ दिया. "

प्रकाश राज के इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने उन्हें सांत्वना देते हुए ट्वीट किया है.

आपको बता दें कि प्रकाश राज कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु सेंट्रल (Bengaluru) से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रह थे. इस सीट पर भी बीजेपी (BJP) भारी बहुमत से आगे है और यहां अपना कब्जा जमाती हुई नजर आ रही है.

Share Now

\