लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर देश की बढ़ती जनसंख्या को लेकर बड़ा बयान दिया है. यूपी के सीएम ने कहा कि बढ़ती आबादी सभी के लिए एक चुनौती है और इस पर काबू पाने के लिए सभी को विचार करना होगा. बता दें कि योगी ने बुधवार को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर जनसमुदाय जागरूकता रैली को 5 कालिदास मार्ग से हरी झंडी दिखाई थी.
उत्तर प्रदेश के मुखियां ने कहा, जनसंख्या के स्थिरीकरण के लिए हमें बिना किसी भेदभाव के उपाय करने होंगे. बढ़ती जनसंख्या के बारे में लोगों को शिक्षित करना जरुरी है. बढ़ती जनसंख्या एक चुनौती है."
For the stabilisation of population we have to take up measures without any discrimination.People should be educated about population explosion. Stabilisation of population is also a big challenge: CM Yogi Adityanath on World Population Day event in Lucknow pic.twitter.com/JdeT4Efz7A
— ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2018
बता दें कि भारत में आबादी तेजी से बढ़ रही है और इसी के चलते विकास कामों में दिक्कत आ रही हैं. इतनी बड़ी जनसंख्या के लिए आवास, जलापूर्ति, सड़क और दूसरे संसाधन जुटाने काफी मुश्किल हो रहा है.