पोलाची सेक्स स्कैंडल: जांच में लापरवाही पर तमिलनाडु सरकार ने तीन पुलिस कर्मियों का किया तबादला
पुलिस (Photo Credit- File Photo)

चेन्नई:  पोलाची यौन शोषण (Pollachi Sexual Abuse) व ब्लैकमेल मामले में शिकायत करने वाली लड़की की पहचान उजागर करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के दबाव के बीच तमिलनाडु सरकार ने तीन पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया है. सरकार ने सोमवार को कोयंबटूर जिला पुलिस अधीक्षक आर. पांडियाराजन, पोलाची के उप पुलिस अधीक्षक आर. जयराम व निरीक्षक ए. नतेसन का तबादला कर दिया.

पोलाची पुलिस को न सिर्फ शिकायतकर्ता का नाम उजागर करने पर बल्कि मुख्य आरोपी को हिरासत में लेने में विफल रहने को लेकर भी दोषी ठहराया जा रहा है. तमिलनाडु सरकार ने भी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को जांच स्थानांतरित करने के आदेश में शिकायतकर्ता की पहचान उजागर कर दी थी.

यह भी पढ़ें: पोलाची सेक्स स्कैंडल: यौन शोषण व ब्लैकमेल मामले को लेकर तमिलनाडु में शॉप्स और होटल बंद

मद्रास उच्च न्यायालय ने सरकार को शिकायतकर्ता का विवरण उजागर नहीं करते हुए एक नया आदेश जारी करने का निर्देश दिया. पोलाची पुलिस ने एक लड़की की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है. इस शिकायत में लड़की ने 12 फरवरी को एक कार में तिरुनवुक्कारासु व उसके दोस्तों द्वारा यौन शोषण किए जाने व सोने की चीन छीन लिए जाने की बात कही है.

चार व्यक्तियों तिरुनवुक्कारासु, सतीश, सबारिराजन व वसंतुकुमार पर पोलाची में महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने व पैसे के लिए उनकी फिल्म बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप है.