वाईएसआर कांग्रेस ने 151 विधानसभा और 22 लोकसभा सीटें जीतीं

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSR Congress Party) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आंध्र प्रदेश में 175 सदस्यीय वाले विधानसभा में 151 सीटें जीत ली है और साथ ही इसने 25 में से 22 लोकसभा सीटें भी अपने नाम कर ली है.

वाईएसआर कांग्रेस (Photo Credit- IANS)

अमरावती:  वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSR Congress Party) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आंध्र प्रदेश में 175 सदस्यीय वाले विधानसभा में 151 सीटें जीत ली है और साथ ही इसने 25 में से 22 लोकसभा सीटें भी अपने नाम कर ली है. चूंकि कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में मध्य रात्रि के बाद तक भी वोटों की गिनती होती रही, लोगों में वाईएसआरसीपी और तेलुगु देशम पार्टी (Telugu Desam Party) के बीच के मुकाबले को लेकर उत्सुकता बनी रही लेकिन शुक्रवार की सुबह तस्वीर साफ हो पाई.

तेदेपा 23 विधानसभा और तीन लोकसभा सीटें जीतकर दूसरे स्थान पर रही. चुनाव में आगाज करने वाली अभिनेता पवन कल्याण की जन सेना पार्टी (Jana Sena Party) को एक विधानसभा सीट मिली. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) दोनों ही खाली हाथ रह गए.

यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव 2019: मतगणना के शुरुआती रुझानों में वाईएसआर कांग्रेस आगे

गुरुवार देर रात घोषित परिणामों में तेदेपा के गाल्ला जयदेव ने वाईएसआरसीपी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एम. वेणुगोपाल रेड्डी के ऊपर 4,800 वोटों के अंतर के साथ गुंटूर लोकसभा सीट को बरकरार रखा. तेदेपा के केसिनेनी नानी और के. राममोहन नायडू ने भी कांटे के मुकाबले के बाद क्रमश: विजयवाड़ा और श्रीकाकुलम लोकसभा सीटों को बरकरार रखा.

Share Now

\