नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने डॉक्टरों की लापरवाही से हुई बच्चे की मौत के मामले में बरेली (Bareilly) के जिला अस्पताल के दो चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट के खिलाफ कार्रवाई की है. इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कमलेंद्र स्वरूप गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है. इसी मामले में जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. अलका शर्मा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. यह कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश पर की गई है.
ज्ञात हो कि अस्पताल के पुरुष और महिला विंग के चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने बीमार बच्चे को दाखिल करने में लापरवाही की थी. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बरेली (Bareilly) में गंभीर रूप से बीमार एक बच्ची के इलाज को लेकर जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों द्वारा बरती गई लापरवाही को मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) ने गंभीरता से लिया है.
CM Yogi Adityanath has ordered departmental proceedings against Dr Alka Sharma & suspended Dr Kamlemdra Swaroop Gupta, both Chief Medical Superintendents (CMS) of Men & Women wings of Maharana Pratap District Hospital, Bareilly respectively, for negligence of duty.(1/2)(file pic) pic.twitter.com/fivKbgNdQ4
— ANI UP (@ANINewsUP) June 19, 2019
गौरतलब है कि इस मामले में बीमार बच्ची को लेकर उसके पिता जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां बाल रोग विशेषज्ञ होने के बाद भी उसका इलाज न कर उसे महिला अस्पताल भेज दिया गया था. महिला अस्पताल में भी इलाज का कोई प्रयास नहीं किया गया और उसे वापस जिला अस्पताल भेज दिया गया था.