Yogi Adityanath Attacks Congress: CM योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- रोम की बात करने वाले लोग भी अब राम-राम चिल्लाने लगे हैं
उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार यानि आज कांग्रेस पर निशान साधते हुए कहा कि रोम की बात करने वाले लोग भी अब राम-राम चिल्लाने लगे हैं. उन लोगों को अब समझ आ गया है कि उत्तर प्रदेश में अब राम नाम से ही वैतरणी पार होनी है. कुछ लोगों की कुंठा उनकी बातों में निकल रही है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार यानि आज कांग्रेस पर निशान साधते हुए कहा कि रोम की बात करने वाले लोग भी अब राम-राम चिल्लाने लगे हैं. उन लोगों को अब समझ आ गया है कि उत्तर प्रदेश में अब राम नाम से ही वैतरणी पार होनी है. कुछ लोगों की कुंठा उनकी बातों में निकल रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 492 वर्षों के बाद अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण की कार्यवाही का प्रधानमंत्री के करकमलों से शुभारंभ होना उत्तर प्रदेश वाासियों के लिए गौरव का विषय है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जो जातिवाद का झंडा लेकर चलते हैं. ये लोग वही लोग हैं, जो कन्नौज के नीरज मिश्र नाम के एक ब्राम्हण का सिर कटवा के मंगवाते हैं. इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के बारे में बात करते हुए कहा कि लोग इस जानलेवा महामारी के खिलाफ लड़ने में काफी सहयोग कर रहे हैं. हमें इस बात की खुशी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) को नमूना बताया है. सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है ये दिल्ली में बैठे घिनौने चेहरे हैं, जो कि उत्तर प्रदेश की बात करते है, लेकिन दिल्ली की क्या हालत कर दी है वो नहीं देखते हैं.
उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी के चपेट में आने से प्रति लाख 124 लोगों की मौत हुई है जबकि उत्तर प्रदेश में प्रति लाख 12 मौतें ही दर्ज की गई है. देश में अन्य राज्यों के अपेक्षा उत्तर प्रदेश के हालात काफी बेहतर हैं.