बता दें कि शपथ ग्रहण से जहां भाजपा खेमे में खुशी की लहर है, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
LIVE UPDATE: कर्नाटक के नए CM बनें येदियुरप्पा, राज्यपाल वजुभाई ने दिलाई शपथ
CJI दीपक मिश्रा ने अर्जी स्वीकार करते हुए तीन जजों जस्टिस एके सीकरी, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस बोबडे की बेंच गठित कर सुनवाई करने को कहा। इस पुरे मामले पर सर्वोच्च अदालत की बेंच ने अर्जी पर सुनवाई करते हुए येदियुरप्पा की शपथ पर रोक नहीं लगाने का फैसला सुनाया।
बेंगलूर: कर्नाटक में कौन सरकार बनाएगा इसको लेकर चल रही अटकलें लगभग खत्म हो गयी है. इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी अदालत ने कांग्रेस-जेडीएस की अर्जी पर सुनवाई करते हुए बीएस येदियुरप्पा की शपथ पर रोक लगाने से साफ मना कर दिया. सूबे के गवर्नर द्वारा बीजेपी को सरकार बनाने के न्योता देने के बाद कांग्रेस-JDS ने गुरुवार देर रात सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.जिसके बाद देर रात CJI दीपक मिश्रा ने अर्जी स्वीकार करते हुए तीन जजों जस्टिस एके सीकरी, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस बोबडे की बेंच गठित कर सुनवाई करने को कहा. इस पुरे मामले पर सर्वोच्च अदालत की बेंच ने अर्जी पर सुनवाई करते हुए येदियुरप्पा की शपथ पर रोक नहीं लगाने का फैसला सुनाया.
हालांकि इस पुरे मसले पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार सुबह 10.30 फिर एकबार सुनवाई करेगा। इसके साथ ही अदालत ने कर्नाटक सरकार और येदियुरप्पा से इस पुरे मसले पर जवाब देने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस ने शपथ ग्रहण टालने की मांग की थी. लेकिन सबसे बड़ी अदालत ने कांग्रेस की इस मांग को भी ठुकरा दिया।
गौरतलब है कि इससे पहले गवर्नर के फैसले के इंतजार और तमाम किंतु-परंतु की अटकलों के बीच बीजेपी विधायक सुरेश कुमार ने बीजेपी के सीएम पद के प्रत्याशी बीएस येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण का समय तय कर दिया. इस शपथग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह मौजूद नहीं रहेंगे.