राहुल गांधी छोड़ेंगे वायनाड लोकसभा सीट? केपीसीसी प्रमुख दिए संकेत; प्रियंका गांधी के समर्थन में लगे पोस्टर
राहुल गांधी को अब जल्द ही फैसला लेना है कि वे वायनाड से सांसद रहना चाहते हैं या राबरेली से. राहुल गांधी के फैसले से पहले राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार तेज हो गया है.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से शानदार जीत दर्ज की है. वायनाड से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए राहुल गांधी बुधवार को यहां जनता से मिले. उन्होंने पहले लोगों को धन्यवाद दिया और फिर यह भी पूछा कि वो कहां से सांसद रहें? राहुल गांधी का कहना था कि मैं दुविधा में हूं, क्या चुनूं? रायबरेली या वायनाड? इस बीच जनता ने जवाब दिया कि वायनाड.
राहुल गांधी को अब जल्द ही फैसला लेना है कि वे वायनाड से सांसद रहना चाहते हैं या राबरेली से. राहुल गांधी के फैसले से पहले राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार तेज हो गया है. चर्चा है कि राहुल गांधी वायनाड सीट छोड़कर रायबरेली को चुनने का फैसला ले सकते हैं. चर्चा यह भी है कि राहुल के सीट छोड़ने के बाद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)वायनाड से चुनाव लड़ सकती हैं.
वायनाड सीट छोड़ने के संकेत
केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) प्रमुख के सुधाकरन ने बुधवार को संकेत दिया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट छोड़ सकते हैं. राहुल गांधी द्वारा अपने समर्थकों को धन्यवाद देने के लिए यहां आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में सुधाकरन ने संकेत दिया कि वायनाड के सांसद यहां की अपनी सीट छोड़ देंगे. उन्होंने कहा, “हमें दुखी नहीं होना चाहिए क्योंकि राहुल गांधी, जिन्हें देश का नेतृत्व करना है, उनसे वायनाड में बने रहने की उम्मीद नहीं की जा सकती.”
उन्होंने कहा, “इसलिए हमें दुखी नहीं होना चाहिए. सभी को यह बात समझनी चाहिए और उन्हें अपनी शुभकामनाएं और समर्थन देना चाहिए.”
प्रियंका गांधी के समर्थन में लगे पोस्टर
प्रियंका गांधी लड़ेंगी चुनाव?
राहुल गांधी के वायनाड सीट छोड़ने की अटकलों के बीच वायनाड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में पोस्टर लगाए. साथ ही ये अपील की कि राहुलजी, प्लीज हमें छोड़कर मत जाइए, अगर जाना पड़े तो अपनी बहन प्रियंका गांधी से कहें कि वह हमारा ख्याल रखें...''. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव लड़ सकती हैं.