Sanjay Raut On Milind Deora: दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट पर कोई समझौता नहीं करेंगे, मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे पर बोले संजय राउत
पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवरा के कांग्रेस छोड़ने की पृष्ठभूमि में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
मुंबई, 14 जनवरी: पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवरा के कांग्रेस छोड़ने की पृष्ठभूमि में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
देवरा ने हाल ही में दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट पर उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) द्वारा दावा जताए जाने पर असहमति व्यक्त की थी. अविभाजित शिवसेना के अरविंद सावंत ने 2014 और 2019 के आम चुनाव में देवरा को हराया था. वह अब ठाकरे गुट के साथ हैं. Milind Deora Resigns: कांग्रेस से इस्तीफे के बाद मिलिंद देवड़ा शिवसेना में हो सकते हैं शामिल, सीएम एकनाथ शिंदे बोले- आना चाहते हैं तो स्वागत
राउत ने कहा, ‘‘सावंत दो बार के सांसद हैं. उनके दोबारा चुनाव लड़ने में क्या गलत है? इस पर कोई समझौता नहीं होगा.’’ देवरा के कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर राउत ने कहा, ‘‘हम मुरली देवरा को अच्छी तरह जानते थे कि पार्टी के लिए काम करना और उसके लिए त्याग करना क्या होता है? अगर लोग चुनाव लड़ने के लिए वाफदारी बदल लेते हैं, तो यह दर्शाता है कि राज्य में एक नया चलन शुरू हो गया है.’’
देवरा एक समय मुंबई कांग्रेस के प्रमुख भी रहे हैं और वह पार्टी के दिग्गज नेता दिवंगत मुरली देवरा के बेटे हैं. इससे पहले, पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य अशोक चह्वाण ने कहा कि देवरा दक्षिण मुंबई सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन महाविकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन मौजूदा सांसद की सीट में परिवर्तन करने को लेकर राजी नहीं हुआ.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)