छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर सस्पेंस अब भी बरकरार, टीएस सिंह देव या भूपेश बघेल किसे मिलेगी सूबे की कमान, राहुल गांधी आज करेंगे फैसला
हिंदी बेल्ट के तीनों राज्यों में जीत के बाद दोनों राज्यों मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस अपनी सरकार बना चुकी है. लेकिन अब भी छत्तीसगढ़ को लेकर सस्पेंस बरकरार है.
मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) और राजस्थान (Rajasthan) के सीएम की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. हिंदी बेल्ट के तीनों राज्यों में जीत के बाद दोनों राज्यों मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस अपनी सरकार बना चुकी है. लेकिन अब भी छत्तीसगढ़ को लेकर सस्पेंस बरकरार है. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के चार दावेदार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) , टीएस सिंह देव (T. S. Singh Deo), ताम्रध्वज साहू और चरणदास महंत हैं. बता दें कि ये चारों दिग्गज नेता दिल्ली में हैं और सुबह 10 बजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक करेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री पद पर फैसला होगा.
इन नेताओं की कल भी राहुल गांधी के साथ मुलाकात हुई थी. सूत्रों की माने तो टीएस सिंह देव और भूपेश बघेल मुख्यमंत्री पद की रेस में आगे बताये जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा भले अभी तक नहीं हुई है लेकिन शपथ ग्रहण की तारीख और समय तय है और इसके लिए रायपुर में तैयारी भी चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, 17 दिसंबर को ही राजस्थान में सुबह 10:30 बजे, मध्य प्रदेश में दोपहर 1:30 बजे और छत्तीसगढ़ में शाम 4:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा.
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें हासिल हुई हैं. पार्टी को यहां पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है. इसी के साथ राज्य में बीजेपी का 15 साल का शासन समाप्त हो गया. यह भी पढ़ें- इन 5 अहम कारणों के चलते राहुल गांधी ने कमलनाथ को बनाया MP का कैप्टन, 2019 पर है नजर
चुनाव परिणाम के बाद से ही राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री चुनने को लेकर काफी गहमागहमी थी. दो राज्यों (राजस्थान, मध्यप्रदेश) में मुख्यमंत्री घोषित करने के बाद अब छत्तीसगढ़ ही एक राज्य बाख गया है जहां राहुल गांधी को सीएम के नाम की घोषणा करनी है.