UP: कौन बनेगा BJP का अगला अध्यक्ष? रेस में इन ब्राह्मण नेताओं का नाम सबसे आगे
स्वतंत्र देव सिंह (Photo Credits: File Image)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश बीजेपी (UP BJP Chief) के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh), योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट (Yogi Cabinet) में शामिल हो गए हैं, जिसके बाद अब सत्ताधारी भाजपा राज्य के नए प्रमुख को लेकर मंथन कर रही है. बताया जा रहा है कि, ‘एक व्यक्ति-एक पद’ के नियम के कारण बीजेपी जल्द ही  स्वतंत्र देव सिंह से अध्यक्ष पद छोड़ने के लिए कह सकती है. UP: योगी सरकार का बड़ा फैसला, 100 दिन में युवाओं को देगी रिटर्न्‍स गिफ्ट, 20 हजार सरकारी नौकरी का होगा लक्ष्य

सूत्रों मुताबिक भाजपा इस बार किसी ब्राह्मण नेता (BJP Brahmin Leader) को अध्यक्ष पद सौंपना चाह रही है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि, ‘प्रदेश अध्यक्ष पद पर चर्चा जारी है और ब्राह्मण नेता को इस पद पर नियुक्त करने को लेकर ही चर्चा चल रही है.’ यूपी बीजेपी के अध्यक्ष पद के लिए जिन नामों पर विचार किया जा रहा है, उनमें पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, राज्य महासचिव गोपाल नारायण शुक्ला और राज्य के पूर्व बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार एक ब्राह्मण को बीजेपी की राज्य इकाई का प्रमुख बनाए जाने से सरकार और संगठन दोनों में समुदाय का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित होगा.

दरअसल सभी राजनीतिक दल ब्राह्मणों की ताकत को समझते हैं. भले ही ब्राह्मणों की संख्या यूपी में 11-12 प्रतिशत हो, लेकिन यह समुदाय चुनावी रूप से काफी महत्वपूर्ण है. किसी ब्राह्मण नेता को ही प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के पीछे एक तर्क यह भी दिया जा रहा है कि राज्य के हालिया विधानसभा चुनाव में तमाम नाराजगी की खबरों के बावजूद ब्राह्मण वोटर बीजेपी के पक्ष में ही एकजुट दिखे. ऐसे में विधानसभा चुनाव के दौरान ब्राह्मणों की नाराजगी को दूर करने के लिए भाजपा के शीर्ष ब्राह्मण नेताओं का एक पैनल गठित भी किया गया था.

2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं, जिसे देखते हुए बीजेपी अपनी रणनीति तैयार कर रही है. प्रदेश के नाराज ब्राह्मण वर्ग को साधने के लिए पूर्वांचल के दिग्गज ब्राह्मण नेता बृजेश पाठक को डिप्टी CM का पद दिया गया. उनके अलावा 7 और ब्राह्मण नेता कैबिनेट में शामिल किए गए.