
मुंबई: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है. पवार ने कहा कि वे एनसीपी का अध्यक्ष पद छोड़ देंगे. शरद पवार ने कहा कि मैंने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी काफी सालों तक निभाई और लंबे समय तक मुझे पार्टी का नेतृत्व करने का मौका मिला. अब चाहता हूं कि कोई और जिम्मेदारी संभाले. इसलिए एनसीपी अध्यक्ष पद से रिटायर हो रहा हूं. शरद पवार के इस ऐलान के बाद महाराष्ट्र की सियासत में हलचल तेज हो गई है. शरद पवार का बड़ा फैसला, कहा- छोड़ेंगे NCP का अध्यक्ष पद.
शरद पवार के इस फैसले के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि एनसीपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा? पार्टी प्रमुख के रूप में उनकी जगह कौन लेगा, इस पर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है. इस लिस्ट में अजित पवार, सुप्रिया सुले और जयंत पाटिल का नाम शामिल है.
किसके हाथों में जाएगी कमान
#AjitPawar , #Supriyasule or #Jayantpatil can be new #NCP President@NCPspeaks @PawarSpeaks
— Abdulkadir/ अब्दुलकादिर (@KadirBhaiLY) May 2, 2023
अध्यक्ष के पद से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि "यह नई पीढ़ी के लिए पार्टी का मार्गदर्शन करने का समय है और वह जिस दिशा में जाना चाहती है." पवार ने अध्यक्ष पद के रिक्त पद के चुनाव पर फैसला करने के लिए एक समिति के गठन की भी सिफारिश की.
शरद पवार ने पार्टी अध्यक्ष पड़ छोड़ने का ऐलान ऐसे वक्त पर किया है, जब पिछले दिनों ही एनसीपी में फूट की खबरें सामने आई थीं. खबरें थीं कि शरद पवार के भतीजे अजित पवार एनसीपी के कई विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एनसीपी की कमान किसके हाथों में जाती है. अजित पवार इस पड़ के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. वहीं, शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को को पवार का उत्तराधिकारी माना जाता है.