'ट्रंप के 25% टैरिफ पर 56 इंच का सीना चुप क्यों है?', असदुद्दीन ओवैसी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्रंप द्वारा प्रस्तावित 25% टैरिफ पर मोदी सरकार की चुप्पी की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने इसे भारत की संप्रभुता पर हमला बताते हुए अर्थव्यवस्था और नौकरियों के लिए एक बड़ा खतरा बताया. ओवैसी ने तंज कसते हुए प्रधानमंत्री के '56 इंच के सीने' पर सवाल उठाया और पूछा कि क्या यह ऐसे गंभीर मुद्दों पर चुप रहेगा.
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा निशाना साधा है. ट्रंप ने यह घोषणा की है कि अगर वे सत्ता में वापस आए, तो भारत से आने वाले सामान पर 25% का भारी भरकम टैक्स (टैरिफ) लगाएंगे. ओवैसी ने इसी मुद्दे पर मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं.
'भारत एक आज़ाद मुल्क है, किसी का गुलाम नहीं'
ओवैसी ने कहा, "यह देखकर बहुत दुख होता है कि व्हाइट हाउस में बैठा एक 'मसखरा' (buffoon-in-chief) मेरे देश की सरकार को धमका रहा है. यह टैरिफ इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि हम रूस के साथ व्यापार कर रहे हैं. मैं साफ कर दूं, भारत एक स्वतंत्र और संप्रभु देश है. हम किसी सम्राट के दरबार में सलामी देने वाले जागीरदार नहीं हैं."
उन्होंने इन कदमों को भारत की संप्रभुता और अर्थव्यवस्था पर सीधा हमला बताया. ओवैसी ने यह भी कहा कि वे सालों से संसद में भारत के खिलाफ बढ़ते व्यापारिक खतरों का मुद्दा उठाते आ रहे हैं.
अर्थव्यवस्था और नौकरियों पर होगा सीधा असर
ओवैसी ने चेतावनी दी कि इस 25% टैरिफ का सीधा असर भारत के छोटे और मझोले उद्योगों (MSMEs), निर्माताओं, आईटी कंपनियों और यहां तक कि किसानों पर भी पड़ेगा.
उनके मुताबिक:
- इससे देश में आने वाला विदेशी निवेश (FDI) रुकेगा.
- भारत का निर्यात (Exports) बुरी तरह प्रभावित होगा.
- लाखों नौकरियां खतरे में पड़ जाएंगी.
उन्होंने यह भी बताया कि जब भारत पर 25% टैक्स लगेगा, तब जापान पर सिर्फ 15%, वियतनाम पर 20% और इंडोनेशिया पर 19% लगेगा. इससे अमेरिकी बाजार में भारतीय सामान महंगा हो जाएगा और हम दूसरे देशों से मुकाबले में पिछड़ जाएंगे.
'56 इंच का सीना अब कहां है?'
अपने बयान के आखिर में ओवैसी ने सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा. उन्होंने कहा, "सबसे बुरी बात तो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी है. क्या यह वही '56 इंच का सीना' है जिसका हमें वादा किया गया था? या यह हमें तब देखने को मिलेगा जब ट्रंप यह टैरिफ बढ़ाकर 56% कर देंगे?".