कोलकाता: पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2021) से पहले बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के दो दिवसीय बंगाल दौरे के बाद से ही बयान बाजी का सिलसिला तेज हो गया हैं. बीजेपी का आरोप हैं कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था ना के बराबर हैं दिनदहाड़े लोगों की हत्या कर दी जा रही हैं. बीजेपी के इन्ही आरोपों को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला है.
ममता बनर्जी बुधवार को कोलकाता में बांग्ला संगीत मेला 2020 (Bangla Sangeet Mela 2020) के उद्घाटन करने पहुंची थी. जहां पर उन्होंने इशारों ही इशारों पर बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि हमें अपनी मिट्टी का सम्मान करना और बचाना है. वहीं उन्होंने आगे कहा बंगाल को कोई नष्ट नहीं कर सकता. हम बंगाल को गुजरात नहीं बनने देंगे. यह भी पढ़े: West Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने BJP खेमे में लगाई सेंध, सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल TMC में शामिल
We have to respect and save our soil. No one can destroy Bengal. We will not allow Bengal to become Gujarat: West Bengal CM Mamata Banerjee during Bangla Sangeet Mela 2020, in Kolkata pic.twitter.com/dzr1tf9pdg
— ANI (@ANI) December 23, 2020
हालांकि अपने बयान के दौरान उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. लेकिन बंगाल में गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय दौरे के बाद जिस तरह से टीएमसी और बीजेपी के बीच बयान बाजी का सिलसिला चल रहा है. उनका इशारा बीजेपी और केंद्र सरकार की तरफ था. हालांकि इससे पहले भी कई बार बंगाल को गुजरात नहीं बनने देने की बात वे कह चुकी है.