कोलकाता: पीएम मोदी (PM Modi) पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक महीने में दूसरी बार राज्य के दौर पर पहुंचे हुए हैं. बंगाल पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री रेल से जुड़े कई परियोजनों की उद्घाटन के साथ ही ममता सरकार पर के के बाद एक कई हमले किये. पीएम मोदी ममता सरकार पर हमला करते हुए कहा, केंद्र सरकार किसानों और गरीबों के हक का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में जमा करती है जबकि बंगाल सरकार की योजनाओं का पैसा टीएमसी (TMC) के टोलाबाजों के सहमति के बिना गरीब तक पहुंच ही नहीं पता है. देखा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में सामान्य परिवार गरीब से हो रहा है और टीएमसी के लोग धनी होते जा रहे हैं
पीएम मोदी टीएमसी पर हमला करते हुए यही नहीं रुके, उन्होंने अपने संबोधन में कहा, पश्चिम बंगाल अब परिवर्तन का मन बना चुका है. आज पश्चिम बंगाल अपने तेज विकास के संकल्प को सिद्ध करने के लिए एक बड़ा कदम उठा रहा है. पीएम मोदी ने कहा, पिछली बार में आपको गैस कनेक्टिविटी का इंफ्रास्ट्रक्चर का उपहार देने आया था. इस बार रेल और मेट्रो कनेक्टिविटी मजबूत होने जा रहा है. यह भी पढ़े: West Bengal: पीएम मोदी ने TMC प्रमुख ममता बनर्जी पर कसा तंज, कहा- लोगों को ममता से ‘ममता’ की उम्मीद थी लेकिन ‘निर्ममता’ मिली
मां-माटी-मानुष की बात करने वाले लोग बंगाल के विकास के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए हैं। केंद्र सरकार किसानों और गरीबों के हक का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में जमा करती है जबकि बंगाल सरकार की योजनाओं का पैसा TMC के टोलाबाजों के सहमति के बिना गरीब तक पहुंच ही नहीं पाता: पीएम मोदी pic.twitter.com/Ms1qMt4a5p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2021
प्रधानमंत्री ने कहा, अब रेलवे को लेकर पश्चिम बंगाल में संभावनाओं के नए द्वार खुल रहे हैं. पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का बड़ा लाभ पश्चिम बंगाल को होने वाला है. इसका एक हिस्सा चालू भी हो चुका है, बहुत जल्द पूरा कॉरिडोर खुल जाएगा. जिससे बंगाल में भी उद्योगों के लिए अवसर बनेंगे.
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर पीएम मोदी हमला करते हुए कहा, हर घर तक जल पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने 1700 करोड़ रुपए से ज़्यादा टीएमसी सरकार को दिए. लेकिन इसमें से सिर्फ 609 करोड़ रुपए ही यहां की सरकार ने खर्च किए. बाकी पैसे टीएमसी सरकार ने बचा लिए और लोगों के लिए नहीं खर्च किये.