बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) पश्चिम बंगाल के मालदा में जनता को संबोधित कर रहे हैं. मालदा (Malda) रैली में अमित शाह ने कहा कि वे बंगाल में लोकसभा चुनाव का श्रीगणेश आए हैं. इस रैली में शाह ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा कि हमारा संकल्प है कि हम ममता सरकार को उखाड़ फेकेंगे, ये सरकार बंगाल के लिए काफी महत्वपूर्ण है. 2019 का चुनाव तय करेगा कि क्या हत्याएं करवाने वाली TMC सरकार रहेगी या जाएगी. उन्होंने कहा कि ममता सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है.
अमित शाह ने कहा भ्रष्टाचार कराने वाली, घुसपैठ कराने वाली, दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा नहीं होने देने वाली टीएमसी सरकार रहेगी या जाएगी इसका फैसला चुनाव में जनता करेगी. बंगाल की संस्कृति का नष्ट करने वाली टीएमसी और बंगाल की संस्कृति का नमन करने वाली बीजेपी के बीच इस बार चुनावी मुकाबला है. मालदा में ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि इस बार चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ता टीएमसी की ईंट से ईंट बजा देंगे. हर बूथ पर चुनाव आयोग के लोग होंगे. अर्ध सैनिक बलों के जवान भी होंगे. चुनाव में किसी को डरने की जरूरत नहीं है. आपने वाम दलों को हटाया है, आप ही टीएमसी को हटा सकते हैं.
ममता बनर्जी ने बंगाल को कंगाल कर दिया
मालदा रैली में अमित शाह ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता लगातार बंगाल में मेहनत कर रहे थे, हमारी यात्रा निकलती तो उनकी सरकार की अंतिम यात्रा निकल जाती, इसलिए परमिशन नहीं दी गई. लेकिन हम अब ज्यादा मेहनत करेंगे. उन्होंने कहा कि ममता सरकार ने बंगाल को कंगाल कर दिया है.
सरकार बनी तो मिलेगा सिंडिकेट टैक्स से छुटकारा
अमित शाह ने कहा बंगाल में सिंडिकेट टैक्स क्यों लगता है. देश के जिन 16 राज्यों में बीजेपी की सरकार है वहां सिंडिकेट टैक्स नहीं लगता है. अगर कमल की सरकार बनेगी तो बंगाल में भी सिंडिकेट टैक्स नहीं देना पड़ेगा. टीएमसी के नेता सौगत राय का मकान बन रहा था. उन्हें भी सिंडिकेट टैक्स देना पड़ा. फिर आपकी की क्या बिसात.
ममता दीदी मेरे ऊपर केस कर देंगी
अमित शाह ने कहा कि मेरे हेलिकॉप्टर को उतारने के लिए परमिशन नहीं दी गई, अगर नहीं मिली तो क्या हम हेलिकॉप्टर से ही रैली करेंगे, मार्च करेंगे. उन्होंने कहा कि अब ममता दीदी मेरे ऊपर केस करेंगी, पिछली बार आया था तो भी केस किया था. उन्होंने कहा कि ममता दीदी बंगाल में आयुष्मान भारत योजना को लागू होने से रोक रही हैं, देशभर के गरीबों का 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में मिल रहा है, लेकिन बंगाल में नहीं. बंगाल में सब कारखाने बंद हो गए हैं लेकिन सिर्फ एक काम चल रहा है. वह है बम की फैक्ट्री.
एक भी घुसपैठिया नहीं हो पाएगा दाखिल
शाह ने कहा "बंगाल की जनता से मैं कहना चाहता हूं कि एक बार यहां कमल खिला दीजिए, एक घुसपैठिया भी यहां दाखिल नहीं हो पाएगा. टीएमसी सरकार को घुसपैठिए प्यारे लगते हैं. हम नागरिकता संशोधन विधेयक ला रहे हैं. मोदी सरकार बांग्लादेशी हिंदू ओर अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता देगी.
दुर्गा विसर्जन क्या पाकिस्तान जाकर करेंगे
यहां दुर्गा विसर्जन की अनुमति नहीं मिलती है. सरस्वती पूजा पर प्रतिबंध लगाया जाता है. यह सब हम पाकिस्तान जाकर करेंगे क्या. जहां दुर्गा विसर्जन की अनुमति नहीं मिलती हो, वैसा बंगाल आप चाहते हैं क्या. यह रवींद्रनाथ टैगोर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की धरती है.
विपक्ष के महागठबंधन पर साधा निशाना
ब्रिगेड परेड ग्राउंड में विपक्ष की रैली में वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे नहीं लगे. ममता बनर्जी विपक्ष के आवभगत में लगी थी. मैं पूछना चाहता हूं कि यूपीए सरकार ने पश्चिम बंगाल के विकास के लिए कितने रुपए दिए. यूपीए ने अंतिम पांच साल में इस राज्य को एक लाख बत्तीस हजार करोड़ रुपए दिया था. मोदी सरकार ने ढाई गुना ज्यादा पैसा पश्चिम बंगाल को दिया है. आधा पैसा ममता सरकार और आधा पैसा घुसपैठिए खा जाते हैं.
महागठबंधन पर अमित शाह ने कहा कि ये स्वार्थ का गठबंधन है. वो लोग मोदी को हटाना चाहते हैं लेकिन हम गरीबों को हटाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए गठबंधन का ढकोसला नहीं चलेगा, सिर्फ मोदी के आने से ही देश आगे बढ़ेगा. गठबंधन के नेता चाहते हैं कि देश में मजबूर सरकार हो ताकि वो भ्रष्टाचार कर सकें.