West Bengal Exit Polls 2021 Prediction: पश्चिम बंगाल में खिलेगा कमल? जानें एग्जिट पोल के अनुसार कौनसी पार्टी मारेगी बाजी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सभी आठ चरण का लिए मतदान संपन्न हो गया है. मतों की गिनती दो मई को होगी. हालांकि वोटिंग खत्म होने के बाद अलग-अलग न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं.

सीएम ममता बनर्जी और गृहमंत्री अमित शाह (Photo Credits: PTI)

West Bengal Assembly Elections 2021 Exit Polls Result: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सभी आठ चरण का लिए मतदान संपन्न हो गया है. मतों की गिनती दो मई को होगी. हालांकि वोटिंग खत्म होने के बाद अलग-अलग न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं. अधिकांश एग्जिट पोल के नतीजों में पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर का पूर्वानुमान जताया गया है. हालांकि टीएमसी (TMC) को सबसे आगे दिखाया गया है, जबकि बीजेपी को दूसरे स्थान पर बताया गया है. वहीं, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन का सूपड़ा साफ होने का अनुमान है. पश्चिम बंगाल में अंतिम चरण में 76.07 फीसदी मतदान

एबीपी-सीवोटर (ABP-Cvoter Exit Poll) के एग्जिट पोल में पश्चिम बंगाल में टीएमसी की तीसरी बार वापसी होने की संभावना जताई गई है. इसके मुताबिक 294 सीटों में से टीएमसी 152-164 सीटें पर जीत का परचम फहरा सकती है. वहीं, बीजेपी के खाते में 109-121 के बीच सीटें आ सकती हैं. वहीं कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन को 14 से 25 सीटों पर जीत मिलने की भविष्यवाणी की गई है.

पोल ऑफ पोल्स यानी पांच एग्जिट पोल के जॉइंट नतीजे भी कुछ यही कह रहे है. इसके मुताबिक पश्चिम बंगाल में टीएमसी सत्ता के सबसे करीब है. इसके तहत 294 सीटों में से टीएमसी 146 सीटें जीतती दिख रही है. वहीं, बीजेपी को 132 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस गठबंधन को 14 सीटों पर सफलता मिलने की बात कही गई है.

रिपब्लिक सिएनएक्स (Republic CNX Exit Poll) के एग्जिट पोल के अनुसार पश्चिम बंगाल में बीजेपी को बढ़त मिलने का अनुमान है. यहां बीजेपी को 138 से 148 सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के खाते में 128-138 सीट आने का अनुमान है. इसके मुताबिक बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर होना तय है.

जन की बात ने अपने चुनावी सर्वेक्षण में पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 162 से 185 सीटें मिलने का अनुमान जताया है जबकि उसके मुताबिक तृणमूल कांग्रेस 104 से 121 सीटों पर सिमट सकती है.

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में पहले चरण के तहत राज्य के पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल, तीसरे चरण के तहत 31 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल, चौथे चरण के तहत पांच जिलों की 44 सीटों पर 10 अप्रैल, पांचवें चरण के तहत छह जिलों की 45 सीटों पर 17 अप्रैल, छठे चरण के तहत चार जिलों की 43 सीटों पर 22 अप्रैल, सातवें चरण के तहत पांच जिलों की 36 सीटों पर 26 अप्रैल और आठवें चरण के तहत चार जिलों की 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान हुआ. पिछले विधानसभा चुनाव में यहां सात चरणों में मतदान संपन्न हुआ था. पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 30 मई को पूरा हो रहा है.

Share Now

\